ग्वालियर में बेरोजगारी से तंग मजदूर एवं डॉक्टर वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली / GWALIOR NEWS

Bhopal Samachar
ग्वालियर। लॉकडाउन और कोरोना काल में मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार ने टैक्स बढ़ाए, आमजन की कई सुविधाएं बंद कर दीं, कर्मचारियों के वेतन भत्ते रोक लिए परंतु मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं हुआ। बेरोजगारी से परेशान एक युवा मजदूर ने यहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

गिरवाई थाना क्षेत्र के तुलाराम का पुरा निवासी बैजनाथ सिंह (45) पुत्र तुलाराम मजदूरी करता था।  वह बाजार से आया और अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद पत्नी प्रीती को पड़ोस में और बच्चों को खेलने भेज दिया और फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब छोटा बेटा घर पहुंचा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। तुरंत ही उसने इसकी सूचना अपने चाचा धारा सिंह को दी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। 

परिजनों ने बताया कि मृतक के चार बच्चे हैंं, जिनमें बड़ा बेटा रवि 11 साल, बेटी मुस्कान 9 साल, उससे छोटा बेटा छोटू 6 साल तथा सबसे छोटी बेटी गुडिय़ा ढाई साल है। कुछ समय से काम ना मिलने से वह काफी परेशान चल रहा था, संभवत: उसने इसी के चलते फांसी लगाकर जान दी है। 

डॉक्टर राजीव कुमार वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

बिजौली थाना क्षेत्र के मुगलपुरा निवासी राजीव कुमार वर्मा (42) पुत्र छोटे लाल वर्मा डॉक्टर है और गांव में ही प्रायवेट क्लीनिक चलाता है। वह सुबह से ही शराब पी रहा था और दोपहर में उसके भाई मदन मोहन उसे लेकर घर पहुंचे और बैठक में सोने की बोल कर चले गए। कुछ देर बाद राजीव ने एक बार फिर कमरे में शराब पी और उसके बाद रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। हादसे का पता उस समय चला जब परिजन कमरे में पहुंचे तो वह फांसी पर लटका हुआ था। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि मृतक का एक बच्चा है और करीब आठ साल पहले उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या की है। फिलहाल पता नहीं चला है कि उसने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दी है। 

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी 
कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण
ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश
हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!