एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे / MP BOARD 12th RESULT REVIEW 2020

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा माह मार्च 2020 एवं कोविड-19 संक्रमण के कारण शेष परीक्षाएँ माह जून 2020 में सम्पन्न कराई गई। हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 68.81% नियमित परीक्षार्थी तथा 28.70% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 64.66% नियमित छात्र तथा 73.40% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। शासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.43 रहा है, तथा अशासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.93 रहा है। 

प्रावीण्य सूची में कला (मानविकी संकाय) 19 परीक्षार्थी, विज्ञान (गणित) संकाय 37 परीक्षार्थी, विज्ञान (जीवविज्ञान) संकाय 19 परीक्षार्थी, वाणिज्य संकाय 34 परीक्षार्थी, कृषि संकाय 07 परीक्षार्थी, ललितकला + गृहविज्ञान 05 परीक्षार्थी द्वारा प्रदेश स्तर की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। यह प्रावीण्य सूची प्राविधिक है।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3657 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें आयोजित की गई थी। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 660574 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 124282 परीक्षार्थी शामिल हुये। संपूर्ण परीक्षाओं में केवल नकल 276 प्रकरण बने, जो विगत अनेक वर्षों में न्यूनतम है।

आज 659729 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 277750 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 161544 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 14704 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी एवं 10 परीक्षार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 454008 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 68.81% रहा है। 97960 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 835 नियमित छात्रों के परीक्षाफल अंको की पुष्टि न हो पाने के कारण बाद में घोषित किये जायेंगे।

आज 123406 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के परीक्षाफल घोषित कर दिये गये। घोषित परिणामों में से 8004 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 21021 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 6392 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 35429 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं परीक्षा परिणाम 28.70 प्रतिशत रहा है। 23577 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 856 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल अंको की पुष्टि न हो जाने के कारण बाद में घोषित किये जायेंगे, साथ ही अन्य राज्य/मण्डल के जिन छात्रों द्वारा पात्रता दस्तावेज मण्डल को प्रस्तुत नहीं किए गये है, उनके परीक्षा परिणाम भी रोके गये है, जो 01 माह के भीतर पात्रता दस्तावेज प्रस्तुत करने पर परीक्षण उपरान्त घोषित किए जावेंगे।

मण्डल की वर्ष 2020 हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट में सम्मिलित नेत्रहीन एवं मूक बघिर छात्रों के परीक्षाफल भी मण्डल द्वारा घोषित किए गये। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.63% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.92% रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 71.08% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गये है। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2020 की पूरक परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2020 की पूरक परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी।

परीक्षार्थियों को प्रदत्त की जा रही अंकसूचियों में यदि किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि है तो परीक्षा परिणाम घोषित होने के दिनांक से तीन माह की अवधि तक उसे ठीक कराने के लिये निःशुल्क व्यवस्था है । तीन माह तक किसी प्रकार का सुधार न कराने वाले छात्र-छात्राओं को बाद में ऐसे सुधार कराने के लिये सशुल्क आवेदन करना होगा। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को यदि अपने प्राप्त अंकों में किसी प्रकार का संदेह है तो ऐसे परीक्षार्थी अपने प्राप्तांकों के सत्यापन हेतु परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिवस में आवेदन MP Online के कियोस्क पर अथवा www.mpbse.mponline.gov.in पर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा इंटरनेट बैंकिंग से शुल्क का भुगतान करते हुए किये जा सकते हैं।

उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने हेतु भी परीक्षा परिणाम घोषणा की तिथि से 15 दिवस में आवेदन MP Online के कियोस्क पर अथवा www.mpbse.mponline.gov.in पर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा इंटरनेट बैंकिंग से शुल्क का भुगतान करते हुए किये जा सकते हैं। पुनर्गणना, उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने के आवेदन जमा करने हेतु मोबाइल एप की सुविधा भी उपलब्ध है। मंडल का मोबाइल एप 'MPBSE' गूगल प्लेस्टोर अथवा 'MPMOBILE' से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता हैं। 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, परीक्षको, प्रेक्षको एवं उन समस्त माध्यमों का आभारी है, जिन्होंने परीक्षा संबंधी समस्त कार्यो के सुगम संचालन में मण्डल की सहायता की है। मण्डल प्रदेश के समस्त जिलों के जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मीडिया तथा सभी संबंधितों का आभार व्यक्त करता है।

27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!