GMC BHOPAL में रिश्वत लेकर मेडिकल परीक्षा पास कराई जा रही थी, HOD गिरफ्तार: लोकायुक्त / BHOPAL NEWS

भोपाल। GANDHI MEDICAL COLLEGE BHOPAL में मेडिकल के छात्रों को रिश्वत लेकर पास किया जाता था। एक छापामार कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने इसका खुलासा किया है। लोकायुक्त पुलिस ने डॉक्टर मुरली लालवानी को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार डॉक्टर मुरली लालवानी मेडिकल छात्रों को पास कराने के बदले ₹40000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। 

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि डॉक्टर मुरली लालवानी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट है। उन्होंने एमडी फाइनल ईयर के स्टूडेंट से ₹150000 रिश्वत मांगी थी। साथ ही धमकी दी थी कि यदि रिश्वत नहीं दी गई तो परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा। 

स्टूडेंट ने लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है। लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की योजना बनाई एवं डॉक्टर मुरली लालवानी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए रिश्वत की रकम का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया। लोकायुक्त की प्लानिंग के अनुसार स्टूडेंट ने आज जैसे ही मुरली लालवानी को पहली किस्त ₹40000 दिए, लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी डॉक्टर मुरली लालवानी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !