भोपाल में बिल्डर राहुल चौहान गिरफ्तार, ग्राहकों से ठगी और अमानत में खयानत का आरोप / BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। भोपाल के अयोध्या नगर थाना पुलिस ने श्री शिवसिटी फर्म के संचालक राहुल चौहान को गिरफ्तार किया है। श्री चौहान पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी शिवम नामदेव के साथ मिलकर प्लॉट के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की एवं लगभग 1.15 करोड़ रुपए अमानत में खयानत का अपराध किया।

पुलिस का कहना है कि राहुल चौहान एवं शिवम नामदेव ने 2014 से लेकर 2017 तक उक्त कृत्य किया गया। इसी तारतम्य में आरोपी राहुल चौहान व शिवम नामदेव के विरुद्ध थाना अयोध्या नगर में
 1. अप. क्रमांक 265/20 धारा 406, 420 , 120 बी भादवि 
नाम आरोपी राहुल सिंह चौहान व शिवम नामदेव। 
नाम फरियादी. श्रीमति मारिया मिंज एवं अन्य

2. अप.  266/20  धारा 406, 420, 120 बी भादवि
नाम आरोपी राहुल सिंह चौहान  व शिवम नामदेव 
नाम फरियादी. अवनेजर मिंज व अन्य

3. अप. क्रमांक 267/20  धारा 406, 420, 120 बी भादवि 
नाम आरोपी राहुल सिंह चौहान  व शिवम नामदेव 
नाम फरियादी. श्रीमति शोभा जामनिया व अन्य के आवेदन पत्र पर अपराध पंजीबद्ध किया गया जो विवेचनाधीन है।

आरोपीगणो का अपराध करने का तरीका 

थाना प्रभारी अयोध्या नगर रेणु मुराब ने बताया कि आरोपीगण राहुल सिंह चौहान व शिवम नामदेव वहुत ही शातिर एवं चालाक किस्म के है जो लोगों को भ्रमित कर प्लाट व जमीने दिखाना जनता को कम रेट पर भूखंण्ड देना एवं विक्रय कर उनकी रजिस्ट्री करवाना परन्तु उसको नामांतरण एवं कब्जा नही देना तथा एक ही प्लाट को कई लोगों को विक्रय, फिर उनसे रुपये पैसे ऐंठ कर फरार हो जाना। 

दिनांक 26.07.20 को आरोपी राहुल सिंह चौहान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना अयोध्या नगर रेणु मुराब, उनि वाय एस परिहार, उनि संदीप यादव, सउनि एस डी बैस, प्रआर. 1502 संजय बरखने, प्रधान आरक्षक 2591 सचिन बेडरे, प्रआर. 2594 बापूलाल, आऱ. 684 राघबेन्द्र, आऱ. 2115 मनोज जाट, आर 2928 धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर,  आर. 2958 प्रदीप आठिया एवं आर. 3554 दिनेश चंदेल की सराहनीय भूमिका रही है

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम
राहुल सिंह चौहान पिता स्व श्री रोशन सिंह चौहान निवासी मन. 44 बी सागर एबेन्यू थाना अयोध्या नगर भोपाल हाल. राकेश दिवाकर का मकान रेंज चौराहा कोर्ट रोड बैरिया भोपाल।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट
एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी 
कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण
ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश
हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!