करोड़पति कारोबारी ने कोर्ट में खुद को बीमार बताया था, अस्पताल में 100% फिट निकला / MP NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर। 200 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी के मामले में आरोपी एवं गिरफ्तार किए गए करोड़पति पान मसाला कारोबारी किशोर वाधवानी ने रिमांड से बचने के लिए कोर्ट में खुद को बीमार बताया था परंतु जब उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो वह पूरी तरह से फिट था। डॉक्टरों की टीम ने करीब ढाई घंटे की जांच के बाद किशोर वाधवानी को पूरी तरह से स्वस्थ घोषित किया है।

कोर्ट में कहा था: बिना ऑक्सीजन मशीन के सो नहीं सकता

गुरुवार को वाधवानी को जमानत देने की मांग करते हुए आरोपित के वकील ने अदालत से कहा था कि गुटखा कारोबारी को सोते समय ऑक्सीजन मशीन लगाने की जरूरत पड़ती है। साथ ही कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला भी दिया था। अदालत ने आरोपित की सेहत की निगरानी और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का आदेश जांच एजेंसी को दिया था। इस पर डीजीजीआइ का दल शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वाधवानी को परीक्षण के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। ढाई घंटे तक वाधवानी की अलग-अलग तरह की जांच की गई। इसके बाद चिकित्सकों ने घोषित किया कि वाधवानी को न तो ऑक्सीजन सैचुरेशन की कोई परेशानी है, न ही अन्य कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या। फेफड़ों की जांच के लिए आरोपित का एक्सरे भी किया गया। उसमें भी वह पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। 

रिमांड में वाधवानी के हवाला नेटवर्क का पता लगाना है

बिजलपुर व सांवर में छापे इसी दौरान अधिकारियों के दल ने इंदौर के समीप बिजलपुर क्षेत्र में छापा मारा और एक दल सांवेर रोड क्षेत्र में जांच के लिए पहुंचा। एक अन्य जांच टीम सांवेर रोड पर अलग-अलग गोदामों की जांच करती रही। गुटखा तस्करी कर टैक्स चोरी से हुई करोड़ों की कमाई को दुबई और पाकिस्तान भेजने की बात डीजीजीआइ अदालत में कह चुकी है। पूछताछ में काले धन को विदेश भेजने के चैनल का पता लगाया जा रहा है। इसी मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपित संजय माटा के पास से हवाला के लेन-देन का बड़ा रिकॉर्ड मिल चुका है। जांच एजेंसी वाधवानी के रुपयों को बाहर भेजने के माध्यम के सबूत जुटाने में लगी है।

19 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
दवा के पैकेट में 2 टेबलेट के बीच ज्यादा गैप क्यों होता है, सिर्फ 1 टैबलेट के लिए 10 टेबलेट जितना बड़ा पैकेट क्यों देते हैं
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित
मध्यप्रदेश में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध, आदेश जारी
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
RAISEN से BF संग भागी नाबालिग को इंदौर पुलिस ने पकड़ा तो एसिड पी लिया
बीजेपी के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं, उपचुनाव के अलावा कमलनाथ का प्लान-बी
MP CORONA: टोटल 182 में से इंदौर 57, भोपाल 50, चार में से 3 मौतें इंदौर में
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी
कर्मचारी द्वारा दोषी की संपत्ति कुर्क होने से बचाना IPC के तहत दंडनीय अपराध है
MADHYA PRADESH के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 संभागों में भी जोरदार बरसात होगी
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
गांधी की हत्या में 'सिंधिया' भी भागीदार, आजादी के 73 साल बाद कांग्रेस ने कहा
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: NPS छोड़कर OPS का लाभ पाने का विकल्प खुला
शासकीय सेवा में प्रमोशन, कर्मचारी का कानूनी अधिकार है अथवा नही ?
मप्र शासकीय कर्मचारियों को समयमान वेतनमान के नए नियम लागू

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!