गांधी की हत्या में 'सिंधिया' भी भागीदार, आजादी के 73 साल बाद कांग्रेस ने कहा / GWALIOR NEWS


ग्वालियर। भारत की स्वतंत्रता के 73 साल बाद कांग्रेस पार्टी ने 'सिंधिया' को महात्मा गांधी की हत्या का भागीदार बताया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के.मिश्रा को इस संदर्भ में बयान देने के लिए अधिकृत करके ग्वालियर भेजा था। याद दिला दें कि जब तक सिंधिया राजपरिवार के लोग कांग्रेस पार्टी में रहे, पार्टी तो दूर किसी नेता ने व्यक्तिगत रूप से भी इस तरह का सार्वजनिक बयान नहीं दिया। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए हैं। 

बयान देने मीडिया प्रभारी को भोपाल से ग्वालियर भेजा

महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर ग्वालियर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के.मिश्रा ने 'सिंधिया परिवार' का नाम लिए बिना उन पर बड़ा हमला बोला है। कैमरा के सामने श्री के के मिश्रा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जोर देकर कहा कि 'जिन लोगों के हाथ महात्मा गांधी के खून से रंगे हो।' इसके आगे और पीछे पूरे बयान का केंद्र बिंदु ज्योतिरादित्य सिंधिया थे।

महात्मा गांधी-महारानी लक्ष्मीबाई की हत्या के खून से रंगे हाथ


श्री के के मिश्रा ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि उस दौरान उनकी हत्या से लेकर अंग्रेजी हुकूमत का हमदर्द व झंडाबरदार कौन था? जिन लोगों के हाथ महात्मा गांधी-महारानी लक्ष्मीबाई की हत्या के खून से रंगे हो, वे देश, किसी भी पार्टी और ग्वालियर-संभाग नागरिकों के कभी भी नहीं हो सकते। 

इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता सर्वश्री अजीत भदौरिया, आर.पी.सिंह,सिद्धार्थ सिंह राजावत, धर्मेंद्र शर्मा, डॉ. कमलेश इन्दोरिया, जयभानसिंह गुर्जर, आचार्य सत्यदेव उपाध्याय, प्रमोद खरे, राजेश अहिरवार, अभिषेक भदौरिया, महिला नेत्री श्रीमती सीमा समाधिया, वीना भारद्वाज, कल्पना सेंगर, रानू शर्मा, राजकुमारी माहेश्वरी सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।

18 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ की चक्की 15 महीने में एक दाना नहीं पीस पाई! 
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
AC खराब हो जाए तो क्या फ्रिज का डोर ओपन करके रूम ठंडा कर सकते हैं
वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
MP CORONA: भोपाल छोड़ पूरे प्रदेश में सुधार, एक्टिव केस बढ़कर 655 हुए
चीन से हुई लड़ाई में मध्य प्रदेश का सपूत शहीद
कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ में निष्ठा रखने वाले 5 विधायक भाजपा के साथ
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारी को समान काम समान वेतन, सरकार अनुच्छेद 141 के दायित्व से पलायन नहीं कर सकती
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी 
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !