जबलपुर: रात 9 बजे के बाद घर के बाहर मिले लोग की धरपकड़ के निर्देश / JABALPUR NEWS

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दिन में लॉकडाउन शिथिल कर दिया गया है, लेकिन रात 9 बजे के बाद लॉकडाउन के बाद लोगों को घर पर ही रहना है। पर लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने ऐसे लापरवाह लोगों को अब संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं। बुधवार की रात कलेक्टर ने बयान जारी किया।

कलेक्टर ने पूर्व में जारी आदेश का हवाला देकर कहा है कि रात 9 बजे सभी बाजार, दुकान बंद की जाना है। बावजूद इसके बहुत से लोग सड़कों पर बिना काम के घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों की जांच मौके पर ही की जाएगी और उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में 14 दिनों के लिए भेजा जाएगा। 14 दिन बाद ही उनकी छुट्टी होगी। इसमें उन्होंने लोगों से रात में अपने घरों में रहने की अपील की है, क्योंकि पूल सैंपलिंग के दौरान भी कुछ लोगों को इसी तरह घर की जगह संस्थागत यानी सरकारी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है।   

रात 9 बजे के बाद सिर्फ अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों, राजस्व, पुलिस, होमगार्ड या सरकारी कार्यालयों के अनुमति वाले कर्मचारी, सामाजिक संगठन के अधिकृत स्वयंसेवक, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग ही आवाजाही कर सकेंगे। इनके अलावा किसी भी सामान्य व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकलना है।


18 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ की चक्की 15 महीने में एक दाना नहीं पीस पाई! 
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
AC खराब हो जाए तो क्या फ्रिज का डोर ओपन करके रूम ठंडा कर सकते हैं
वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
MP CORONA: भोपाल छोड़ पूरे प्रदेश में सुधार, एक्टिव केस बढ़कर 655 हुए
चीन से हुई लड़ाई में मध्य प्रदेश का सपूत शहीद
कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ में निष्ठा रखने वाले 5 विधायक भाजपा के साथ
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारी को समान काम समान वेतन, सरकार अनुच्छेद 141 के दायित्व से पलायन नहीं कर सकती
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी 
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!