बीजेपी के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं, उपचुनाव के अलावा कमलनाथ का प्लान-बी / MP NEWS

भोपाल। जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक करके मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराई, कुछ ऐसी ही प्लानिंग कांग्रेस पार्टी (कमलनाथ और दिग्विजय सिंह) के कैंप में भी देखी जा रही है। थोड़ी बहुत हलचल जमीन पर भी नजर आने लगी है। 

वीरेंद्र रघुवंशी: किसान हित में संघर्ष या घर वापसी के संकेत ?


मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी की कोलारस विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने कांग्रेस मूल के नेता श्री वीरेंद्र रघुवंशी (जिनका एक वीडियो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ट्विटर हैंडल से जारी किया गया है) जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तबसे अपनी पार्टी की सरकार के प्रति कुछ ज्यादा ही मुखर हो गए हैं। उनके ताजा बयान को सुनने के बाद यह एहसास करना मुश्किल हो रहा है कि यह बयान भारतीय जनता पार्टी का विधायक दे रहा है या विपक्षी दल का। यह भी समझना होगा कि वीरेंद्र रघुवंशी किसान हित में जमीन पर संघर्ष कर रहे हैं या फिर घर वापसी के संकेत दे रहे हैं क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कुछ इसी तरह की ट्रिक यूज की थी। अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वानों के नाम पर उन्होंने अपनी ही सरकार के प्रति सार्वजनिक मंच पर नाराजगी व्यक्त कर दी थी। आखिर वीरेंद्र रघुवंशी की राजनीति भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही शुरू हुई है। 

बदला लेने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं कमलनाथ 

मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव 2020 के लिए प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस तरह की तैयारियां कर रहे हैं उससे एक बात स्पष्ट होती है कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि कमलनाथ व्यक्तिगत रूप से लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी में असंतुष्ट नेताओं की तलाश करना। कांग्रेस को लात मार कर भाजपा में गए नेताओं को कांग्रेस में वापस बुलाने के लिए जिस तरह की कोशिशें की जा रही हैं, किस बात के स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि कमलनाथ के कैंप में शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी से एक झटके में गिरा देने की पूरी तैयारियां चल रही है। तैयारियां कुछ इस तरह की है कि वह चुनाव जीते या ना जीते, टारगेट अचीव होना चाहिए।

18 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ की चक्की 15 महीने में एक दाना नहीं पीस पाई! 
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
AC खराब हो जाए तो क्या फ्रिज का डोर ओपन करके रूम ठंडा कर सकते हैं
वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
MP CORONA: भोपाल छोड़ पूरे प्रदेश में सुधार, एक्टिव केस बढ़कर 655 हुए
चीन से हुई लड़ाई में मध्य प्रदेश का सपूत शहीद
कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ में निष्ठा रखने वाले 5 विधायक भाजपा के साथ
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारी को समान काम समान वेतन, सरकार अनुच्छेद 141 के दायित्व से पलायन नहीं कर सकती
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी 
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!