मप्र में मजदूरों ने सब इंजीनियर सहित 4 को बंधक बनाया / MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मजदूर अब अत्याचार सहने के मूड में नहीं है। मध्यप्रदेश के जिला मंडला में जनपद पंचायत निवास की ग्राम पंचायत विक्रमपुर में मजदूरों ने एक सब इंजीनियर, सरपंच, ग्राम पंचायत का सचिव और सुपरवाइजर को बंधक बना लिया। चारों को पेड़ से बांध दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सब इंजीनियर सहित चारों बंधकों को मुक्त कराया। मामला मजदूरी के भुगतान का है।

मजदूरों ने चारों को महुआ के पेड़ पर रस्सी से बांध दिया

मजदूरों ने कहा कि अपना खून पसीना एक कर मेहनत के बाद भी मेहनताना न मिलने पर वो क्रोधित हो गए। मजदूरों ने मेढ़ बंधान की मजदूरी न मिलने पर ग्राम पंचायत भीकमपुर में सरपंच लखन गोंटिया, सब इंजीनियर अरविंद मिश्रा व सहायक सचिव बिहारी लाल और सुपरवाइजर चारों को महुआ के पेड़ में रस्सी से बांध दिया।

डर के मारे कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा, पुलिस ने मजदूरों को आश्वासन दिया
घटना की जानकारी जनपद निवास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लगी तो तत्काल निवास SDM को दी। एसडीएम ने तत्काल थाना प्रभारी निवास को मौके पर पहुंचाया। मौके पर पहुंच थाना प्रभारी ने उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि शेष मजदूरी भुगतान जल्द से जल्द करा दिया जाएगा। आश्वासन पर मजदूरों ने चारों को छोड़ा।

6 साल पहले काम करवाया था, आज तक भुगतान नहीं दिया

बुधवार को मनरेगा के तहत प्रहलाद गोंटिया के खेत में मेढ़ बंधान का कार्य चल रहा था। उसका निरीक्षण करने सब इंजीनियर अरविंद मिश्रा पहुंचे थे। उन्हें देखकर मजदूर आक्रोशित हो गए और उन्होंने 6 साल पुराने मेढ़ बंधान की मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की। लेकिन कोई आश्वासन न मिलने पर मजदूरों ने सबइंजीनियर सहित सभी को पेड़ से बांध दिया।

इनका कहना है
मजदूरों को उनके कार्य की मजदूरी नहीं मिली थी, जिससे उन्होंने चारों को बंधक बना लिया। सूचना के बाद हम लोग मौके पर गए समस्या सुनी और आश्वासन देकर सभी को छुड़वाया।
- जसवंत कोकड़िया, थाना प्रभारी निवास

13 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रदेश में कोरोना 4000 के पार, इंदौर 2107, भोपाल 864, 42 जिले संक्रमित
इंदौर में डॉक्टर ने बीमार युवती का रेप कर डाला, लॉकडाउन के कारण मौका मिला 
भास्कर लक्षकार IAS पर 150 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप
सिंधिया के साथी 3 दिन के भीतर कांग्रेस में आस्था स्पष्ट करें: रामनिवास रावत
जीवित इंसान पानी में डूब जाता है लेकिन शव तैरता रहता है, ऐसा क्यों, आइए जानते हैं
13 मई-25 जून शुक्र वक्री रहेंगे, पढ़िए आपका जीवन कितना प्रभावित होगा
भोपाल कंटेन्मेंट में लोगों को घरों से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!