अलीराजपुर में पिता-पुत्र की मौत, कलेक्टर ने अंतिम संस्कार रुकवाया | MP NEWS

उदयगढ़। अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु लाए गए एक युवा ग्रामीण की मौत हो गई। 32 वर्षीय तोलिया नामक उक्त युवक ग्राम अखोली का निवासी है तथा बीते दो-तीन दिनों से उल्टी-दस्त से पीड़ित था। शनिवार सुबह 7:00 बजे ही 108 एंबुलेंस से उसकी पत्नी गंभीर अवस्था में अपने पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई थी ।मेडिकल ऑफिसर डॉ मोतीसिंह ने बताया कि उपचार के दौरान ही उक्त युवक ने दम तोड़ दिया।

युवक की अंतिम संस्कार की तैयारी ही चल रही थी कि उसके वृद्ध पिता दीप सिंह (70) की भी मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत को कोरोना से जोड़कर आसपास के ग्रामीण सहम गए। पिता पुत्र की मौत और सहमे ग्रामीणों के बारे में कलेक्टर सुरभि गुप्ता को सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल अंतिम संस्कार को रुकवाया और जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ टीम को मौके पर जाकर वास्तविकता का पता लगाने के निर्देश दिए। 

शाम 6:00 बजे सीएमएचओ डा प्रकाश ढोके, कोरोना विशेषज्ञ डॉक्टर रायकवार, सीबीएमओ डा अमित दलाल, डीएसपी आशीष पटेल, सीईओ पवन शाह सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता ग्राम चौकीदार आदि मौके पर पहुंचे। टीम ने मृत पिता पुत्र के शरीर से सैंपल लिए। 

पूछताछ में सामने आया कि पिता पुत्र सहित सारे परिजन डेढ़ माह से अपने गांव में ही है इससे पहले वह गुजरात मजदूरी पर गए थे। तब भी एहतियात के तौर पर चिकित्सा दल ने घर के एवं आसपास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया कि किसी को सर्दी खांसी बुखार आदि की कोई परेशानी तो नहीं है। 

स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि पिता पुत्र की मृत्यु को कोरोना से जोड़कर नहीं देखें। @ राजेश जयंत 


03 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें

उज्जवला योजना: फ्री सिलेंडर का पैसा किसके अकाउंट में कब आएगा, पढ़िए
सीएम सर, क्या कोरोना ड्यूटी में सभी कर्मचारियों को समान लाभ मिलेंगे
भागकर घर में छुपा कोरोना मरीज, 12 घरवालों को पॉजिटिव कर गया
मंगलयान की तरह यदि AC को भी बार-बार ऑन-ऑफ करें तो क्या आधी बिजली खर्च होगी
इंदौर की महिला डॉक्टर लखनऊ से संक्रमित होकर आई थी: MGM रिपोर्ट
इंदौर में डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पथराव, संक्रमण की जांच करने गए थे
योद्धाओं की मूर्ति में घोड़ों की टांगे कभी ऊपर कभी नीचे क्यों होती है
MP BOARD 10th-12th के बाकी बचे पेपर कब होंगे, यहां पढ़िए

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !