इंदौर की महिला डॉक्टर लखनऊ से संक्रमित होकर आई थी: MGM रिपोर्ट | INDORE NEWS

इंदौर। MGM MEDICAL COLLAGE द्वारा जारी किए गए कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 1 अप्रैल 2020 के अनुसार मेडिकल कॉलेज के स्त्री विभाग में कार्यरत 28 वर्षीय मेडिकल रेसिडेंट पीजी छात्रा (महिला डॉक्टर) जो कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई है, पिछले दिनों लखनऊ गई थी। वहीं पर इनके संक्रमित होने की संभावना है।

कोरोना हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि संप्रदाय विशेष की महिला डॉक्टर झांसी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। इनके पति एवं परिवार के तीन अन्य सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिनांक 17 मार्च से 25 मार्च 2020 के बीच महिला डॉक्टर लखनऊ गई थी। संभावना जताई गई है कि लखनऊ में संक्रमित होने के बाद वापस आई हैं। 

बुलेटिन के अनुसार पॉजिटिव रिजल्ट आने के तत्काल बाद उक्त पीजी छात्रा को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। मेडिकल रेजिडेंट पीजी छात्रा के प्राथमिक रूप से संपर्क में आए सभी 13 डॉक्टरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!