एक और जाहिल गिरफ्तार, नोटों से नाक पौंछकर कोरोनावायरस फैलाना चाहता था | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। देशभर में जाहिलों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। इंदौर में डॉक्टर्स पर पथराव करने वाले 4 जाहिलों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई थी, अब महाराष्ट्र में ऐसा ही एक जाहिल गिरफ्तार किया गया है। वह नोटों से नाक पौंछकर कोरोनावायरस फैलाना चाहता था। 

एक शख्स वीडियो में 500-500 रुपए की नोट हाथ में लिए नजर आ रहा है। इन नोट को वह अपने मुंह और नाक पर पोंछ रहा है और कोरोना वायरस को लेकर टिप्पणी कर रहा है। साथ ही धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को शिकायत की गई। कहा गया कि यह शख्स नोट के जरिए कोरोना वायरस फैलाना चाहता है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

वीडियो में नजर आ रहा शख्स महाराष्ट्र के मालेगांव का बताया जा रहा है। उसने टिकटॉक पर वीडियो बनाया है। शख्स का नाम सय्यद जलील बताया गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई। लोगों ने आशंका जताई कि कहीं यह कोरोना वायरस पीड़ित तो नहीं है और बीमारी दूसरे लोगों को फैलाने के लिए ऐसा कर रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 153 और 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

नासिक ग्रामीण पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस घटनाक्रम की जानकारी दी है। नासिक ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सायबर क्राइम को यह केस सौंपा गया और आरोपी का पता लगाने में देर नहीं लगी। लोगों को विश्वास दिलाया जा रहा है कि ऐसी किसी हरकत को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी।

ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। एक अन्य वीडियो में फल के ठेले पर खडा शख्स संतरे पर बार-बार थूक लगा रहा है। हालांकि अभी उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

02 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें

उज्जवला योजना: फ्री सिलेंडर का पैसा किसके अकाउंट में कब आएगा, पढ़िए
मध्यप्रदेश का 8वां जिला कोरोना से संक्रमित, मुरैना में दुबई से लौटे दंपति पॉजिटिव
सीएम सर, क्या कोरोना ड्यूटी में सभी कर्मचारियों को समान लाभ मिलेंगे
पीएम मोदी ने कहा: धर्म गुरुओं को थाने बुलाएं
भोपाल में 4 दिन थोक बाजार बंद, राशन की परेशानी हो सकती है
कमलनाथ के राइट हैंड जीतू पटवारी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष
भागकर घर में छुपा कोरोना मरीज, 12 घरवालों को पॉजिटिव कर गया
मंगलयान की तरह यदि AC को भी बार-बार ऑन-ऑफ करें तो क्या आधी बिजली खर्च होगी
इंदौर की महिला डॉक्टर लखनऊ से संक्रमित होकर आई थी: MGM रिपोर्ट
इंदौर में डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पथराव, संक्रमण की जांच करने गए थे
योद्धाओं की मूर्ति में घोड़ों की टांगे कभी ऊपर कभी नीचे क्यों होती है
MP BOARD 10th-12th के बाकी बचे पेपर कब होंगे, यहां पढ़िए

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!