भोपाल में 4 दिन थोक बाजार बंद, राशन की परेशानी हो सकती है | BHOPAL NEWS

भोपाल। पुराने भोपाल में लॉक डाउन का पालन नहीं होता देख गुरुवार से रविवार तक सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चार दिन थोक बाजार बंद रखने का लिया है। चार दिन थोक बाजार बंद रहने से राजधानी में जरूरी सामान की किल्लत हो सकती है। 

बाजार बंद रहने से आज पुराने शहर के थोक बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे शहर में इसी थोक बाजार से किराने के सामान की आपूर्ति की जाती है। गुरुवार को भी पुराने शहर के कुछ इलाकों में भीड़ देखे जाने की खबर है। ये वे इलाके हैं, जहां विदेशी जमातों के आने और मस्जिदों में रुकने के अलावा बस्तियों में जाकर धर्म प्रचार किया है। यहां लोग पुलिस की गाड़ी देखते ही गलियों में चले जाते हैं औऱ जैसे ही पुलिस की गाड़ी निकल जाती है फिर से सड़कों पर आ जाती है। 

हालांकि पुलिस पुराने शहर सहित पूरे भोपाल में मुनादी कर कह रही है कि घर से बाहर नहीं निकले, अगर घर से बाहर निकले तो महामारी आपका इंतजार कर रही है। पुलिसकर्मी जिंदगी मौत न बन जाए संभलों यारो, मुश्किलों में है वतन गाना गाकर भी लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं। 

01 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें

अंग्रेजी का सबसे लंबा और हिंदी का सबसे छोटा शब्द कौन सा है, क्या आप जानते हैं
मंगलयान की तरह यदि AC को भी बार-बार ऑन-ऑफ करें तो क्या आधी बिजली खर्च होगी
इंदौर में 12 नए पॉजिटिव, कुल संख्या 75, पूरे गुजरात से ज्यादा अकेले इंदौर में
फिर पुराने ट्रैक पर चल पड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्या फिर से ठोकर खाएंगे
इंदौर आसपास के 6 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा
MP VIMARSH PORTAL 9th-11th EXAM RESULT DIRECT LINK यहां देखें
MP TET-3 परीक्षाएं स्थगित, ट्विटर पर सूचना जारी, वेबसाइट अपडेट नहीं
इंदौर में डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पथराव, संक्रमण की जांच करने गए थे 
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !