इंदौर: क्वारैंटाइन सेंटर में शहर से ज्यादा आजादी, कोई प्रोटोकॉल नहीं, मस्ती कर रहे हैं लोग | INDORE NEWS

इंदौर। शहर में हर रोज दर्जनों रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। हर पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ आम जनता पर नियम और खड़े हो जाते हैं। लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया जा रहा है। घर के अंदर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं लेकिन इसी इंदौर शहर के क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर का माहौल कुछ और ही है। यहां प्रोटोकॉल जैसी कोई चीज नहीं है। लोग आजादी से हाथ में हाथ डाले घूमते हैं। मस्ती कर रहे हैं। शहर के हर मोड़ पर पुलिस तैनात है परंतु क्वॉरेंटाइन सेंटर में रोक-टोक करने वाला कोई नहीं।

पत्रकार श्री गौरव शर्मा ने ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग की है। क्वारैंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात रहे आईडीए के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने के बाद पत्रकार श्री गौरव शर्मा इस सवाल का जवाब तलाशने निकले कि क्वॉरेंटाइन सेंटर जहां संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के उपाय किए गए हैं, कोई व्यक्ति कैसे हो सकता है।

36 जगहों पर 1474 से ज्यादा लोग क्वारैंटाइन

प्रशासन ने शहर में फिलहाल 36 जगहों पर 1474 से ज्यादा लोगों को क्वारैंटाइन करके रखा है। यहां तैनात स्टाफ का कहना है कि सेंटर के लिए कोई गाइडलाइन नहीं है कि हमें क्या करना है और इन्हें क्या करना है। शुरुआत में अफसर बोले थे कि इन्हें कमरे में रहना चाहिए। तब से समझाइश दे रहे। वीडियो से बता रहे, पर कुछ लोग समझते हैं, बाकी नहीं सुनते। जिनकी क्वारैंटाइन अवधि पूरी होने को है, उनके साथ ही नए संदिग्धों को रख देते हैं, इससे भी दोबारा संक्रमण की आशंका बनी रहती है।

300 से ज्यादा लोगों का स्टाफ, चाय-नाश्ता, दूध टोस्ट भी दे रहे

आईडीए सीईओ और सेंटर प्रभारी विवेक श्रोत्रिय के मुताबिक, क्वारैंटाइन में रह रहे लोगों के लिए सुबह चाय-दूध, नाश्ता, दिन-रात के खाने के साथ केक, बिस्किट, टोस्ट जैसी व्यवस्थाएं भी हैं। आईडीए के 300 से ज्यादा अफसर-कर्मचारी इनकी देखरेख कर रहे हैं। हर सेंटर के पर एक-एक फार्मासिस्ट की ड्यूटी है, जो 12 घंटे यहीं रहता है। लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। 

पत्रकार गौरव शर्मा की रिपोर्ट: किस सेंटर में क्या हो रहा है

1 ताराकुंज : 3 पॉजिटिव, 22 लोग अब भी, इनमें ज्यादातर जमाती, ये नीचे तक आते, गेट पर पहुंच जाते हैं। असम और अन्य जगहों के जमाती भी हैं। ऊपरी मंजिलों के 26 कमरों में इन्हें रखा है, लेकिन खाने-पीने और घूमने के लिए नीचे आवाजाही चलती रहती है। आसपास के रहवासी इस कारण बाहर दूध तक लेने नहीं जा रहे।

2 दस्तूर गार्डन : आवाजाही चलती रहती, इनकी देखरेख में लगा स्टाफ बोला- हम अंदर नहीं जाते- रानीपुरा और आसपास के 24 लोग हैं। 10 कमरे इन लोगों को दिए हैं। गार्डन इंचार्ज ने बताया कि कुछ परिवारों को खाने के पैकेट ज्यादा चाहिए थे, वह भी दिए। खाना लेते वक्त और शाम को ये गार्डन में घूमते हैं। किसी की सुनते ही नहीं हैं।

3 गोकुल गार्डन : साथ बैठकर ही खाना खाते, सब जगह चलती रहती आवाजाही- 10 लोग हैं। खाना भले ही एक व्यक्ति का आए, पर खाने सब साथ बैठ जाते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है। इन्हें टोको तो सुन लेते हैं, पर बाद में फिर साथ बैठना, घूमना शुरू कर देते हैं। यहां शुरुआती दौर में दो लोग पॉजिटिव आए थे।

4 असरावदखुर्द : 58 लोग, संदेही ऊपरी मंजिल पर अलग, लोगों को अपने फ्लोर से नीचे नहीं आने देते हैं। तीनों मंजिलों पर अलग-अलग रखा है। सबसे ऊपर संदेही हैं। डॉ. शादाब खान कहते हैं, यहां जिन्हें क्वारैंटाइन किया था, उनमें से कई पॉजिटिव निकले। किसी को हम कमरे से बाहर नहीं आने देते।

5 सदर बाजार हज हाउस : फार्मासिस्ट कर रहे काउंसलिंग, ताकि रहें सकारात्मक-  फार्मासिस्ट दिनेश साहू 12 घंटे इन लोगों के बीच रहते हैं। उनका कहना है कि यहां से कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसलिए अब सबको समझाते हैं कि डरने की जरूरत नहीं है। कोशिश हैं किसी को नकारात्मक भाव न आए।

6 शुभकारज गार्डन : गार्डन में कोई बाहर आता तो बाकी के लोग कर रहे इनकार- सभी कमरों में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को रखा है। खजराना से आए व्यक्ति ने बताया, हम तो कमरे से बाहर नहीं निकल रहे। खाना लेने भी एक व्यक्ति जाता है। वही बाकी लोगों के पैकेट ले आता है। शाम को गार्डन में कुछ बच्चे और लोग आ जाते हैं।

क्वारैंटाइन सेंटर्स के लिए WHO की गाइड लाइन

  • क्वारैंटाइन वार्ड में कमरों में ही लोग रहें, ऐसी व्यवस्था प्रशासन को करना चाहिए। 
  • परिसर में, मंजिलों पर घूमना-फिरना बंद हो, जिससे यदि किसी की रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव आती है तो अन्य लोग संक्रमित नहीं हों। 
  • संदेही लोगों को अलग मंजिल पर और बाकी लोगों को अलग जगहों पर रखा जाए। सोशल डिस्टेंस हो।
  • दवाई या जरूरत की किसी चीज के लिए ये बाहर न आएं, सामान इन लोगों तक पहुंचाया जाए।
  • कई जगह लोग एक साथ खाना-खाते हैं। वहां पर सोशल डिस्टेसिंग का खास ध्यान रखा जाए।
  • इसमें वह लोग होंगे, जो जरूरी नहीं कि बीमार हों, पर उनमें कोई लक्षण दिखते हों या वे किसी बीमार के साथ रहे हों, इन्हें अलग करने का उद्देश्य उनकी निगरानी, उनकी बीमारी का समय रहते नियंत्रण रहेगा। इसे आइसोलेशन से न जोड़ें। आइसोलेशन और क्वारैंटाइन अलग-अलग हैं। यह बीमारों या बीमारों के संपर्क में आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाने की प्रक्रिया होगी।
  • सरकार क्वारैंटाइन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश बिलकुल स्पष्ट रूप से हर व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके और माध्यम से पहुंचाएगी, ताकि इसको लेकर किसी के मन में संशय न रहे।
  • अगर किसी को क्वारैंटाइन किया जा रहा है तो कम्युनिटी के साथ अथॉरिटी रचनात्मक रूप से जुड़ेगी और लगातार संपर्क में रहेगी।


14 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

देश लॉकडाउन, सीमाएं सील, फिर भी कुत्ते सहित इंदौर से ग्वालियर पहुंचा पूरा परिवार
इंदौर मंगलवार 91 पॉजिटिव की लिस्ट में गड़बड़ी है: सीएमएचओ प्रवीण जड़िया 
लॉक डाउन: मध्य प्रदेश के 14 जिलों में राहत, 29 जिलों में लॉकइन की संभावना 
हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग आदि के लिए प्रतिबंध लागू 
20 अप्रैल के बाद सशर्त छूट-छाट दी जा सकती है, लॉकडाउन 3 मई तक रहेगा: प्रधानमंत्री
79 लाख कर्मचारियों के PF अकाउंट में सरकार अपनी तरफ से 4800 करोड़ जमा कराएगी
डॉ आम्बेडकर का भारत के नागरिकों को सबसे बड़ा उपहार 
ज्योतिष का दावा: 14 अप्रैल से हालात सुधरेंगे 29 जून को 96% समाप्त
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!