IIFA के बाद IPL 2020 की भी उम्मीद खत्म, दादा ने कहा भूल जाइए | IPL 2020 NEWS

नई दिल्ली। लॉक डाउन ने भले ही संक्रमण को फैलने से रोक लिया हो परंतु लोगों की जिंदगी में गहरा असर किया है। लोगों के व्यवहार में एक अजीब सा चिड़चिड़ापन दिखाई देने लगा है। बॉलीवुड के सबसे बड़े इवेंट IIFA 2020 के बाद अब क्रिकेट की दुनिया के सबसे शानदार टूर्नामेंट IPL 2020 की उम्मीदें भी खत्म हो गई है। BCCI प्रेसिडेंट मिस्टर सौरव गांगुली ने इससे संबंधित एक सवाल पर झुंझलाते हुए कहा कि भूल जाइए आईपीएल।

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए BCCI अध्यक्ष श्री सौरव गांगुली ने कहा, 'अभी जो हालात हैं उनमें इस लीग का आयोजन होना मुश्किल है।' गांगुली ने कहा, 'हर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। इस समय हम कुछ भी नहीं कह सकते और यहां कहने को है भी क्या? एयरपोर्ट्स बंद हैं, लोग घरों में फंसे हैं, ऑफिस बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता। और ऐसा लग रहा कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलता रहेगा।'

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'फिलहाल जो हालात हैं वे किसी भी खेल के पक्ष में नहीं दिख रहे। आप खिलाड़ी कहां से लाएंगे, खिलाड़ी यात्राएं कैसे करेंगे। यह कॉमन सेंस है कि दुनिया भर में खेलों में कुछ नहीं हो रहा तो भूल जाइए आईपीएल को भी।' दादा ने कहा, 'व्यवहारिक रूप से कहूं तो, जब जीवन में हर तरफ दुनिया भर में खामोशी पसरी दिख रही है, तब ऐसे हालात में खेलों का भविष्य कहां टिका है?'

12 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

मप्र में महामारी से ज्यादा भुखमरी का खतरा, अनाज, राशन, दवाएं सब खत्म हो रहे हैं
डाक जीवन बीमा प्रीमियम भुगतान की तारीख बढ़ाई

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !