पिता ने लॉकडाउन में बाहर निकलने से रोका तो बेटे ने सुसाइड कर लिया / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। लॉकडाउन में बाहर जाने से रोका तो एक 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शनिवार शाम सूर्य विहार कॉलोनी गोला का मंदिर की है। जब परिजन की नजर उस पर पड़ी तो काफी देर हो चुकी थी। उसे उतारकर अस्पताल ले जाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है।  

गोला का मंदिर सूर्य विहार कॉलोनी निवासी नवल सिंह राठौर किराना व्यवसायी हैं। घर के पास ही उनकी दुकान है। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन है। इसलिए उनकी दुकान बंद है और वह घर पर ही रहते हैं। शनिवार शाम को उनका बेटा 15 वर्षीय राज राठौर घर के बाहर जा रहा था। इस पर उन्होंने उसे डांटते हुए घर में ही रहने के लिए कहा। साथ ही यह भी बताया कि कोरोना से बचाव जरुरी है और पुलिस भी बाहर खड़ी है। इस पर बेटा नाराज होकर अपने रूम में चला गया। 

शाम 7 बजे जब पिता उसे बुलाने गए तो देखा कि अंदर से दरवाजा बंद था। काफी नॉक करने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला। इस पर उन्होंने खिड़की से देखा तो राज फांसी पर लटका था। तत्काल दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। पर उस समय तक काफी देर हो चुकी थी। फांसी की सूचना मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर घर घटना स्थल की जांच की है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को डेड हाउस में रखवा दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

26 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

भोपाल में नए 36 जमाती कोरोना पॉजिटिव, हज हाउस में क्वॉरेंटाइन थे 
लॉक डाउन में मध्य प्रदेश के मजदूर की महाराष्ट्र में भूख से मौत 
नेत्रहीन रेप पीड़िता ने पहचानी आरोपी की आवाज 
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज से SDM नाराज, पटवारी को सस्पेंड किया 
ओबीसी 27% आरक्षण याचिका पर सीएम शिवराज सिंह कोर्ट में मजबूती से रखवाएं 
कोरोना का' कहर: 24 अप्रैल को पति को मुखाग्नि दी थी, 26 को देवर की मौत 
SR25 ASHA CONFECTIONARY की फरारी का तमाशा बन गया, उठक-बैठक लगानी पड़ी
मेरे देशवासियो, कोरोना वायरस के मामले में ओवरकॉन्फिडेंस में ना आएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
दांतो से लेकर अंडरआर्म्स तक हर तरह की दुर्गंध की दवा मात्र ₹2 में 
श्योपुर में किसानों पर लाठीचार्ज, तहसीलदार पर आरोप, विरोध शुरू 
मध्यप्रदेश में लॉकडाउन से सशर्त राहत, पढ़िए क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा 
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !