कोरोनावायरस के कारण कर्मचारियों व पेंशनर्स के महंगाई भत्ता पर रोक / EMPLOYEE NEWS

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के बीच भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने गुरुवार दिनांक 23 अप्रैल 2020 को प्रेस को सूचना दी है कि केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को दिनांक 1 जनवरी 2020 से देय महंगाई भत्ता, अब नहीं दिया जाएगा। भारत सरकार के इस निर्णय से 49.26 लाख नियमित कर्मचारी एवं 61.17 लाख पेंशनर कुल 1.10 करोड़ लोग प्रभावित होंगे जिनका जीवन यापन भारत सरकार के वेतन या पेंशन पर निर्भर करता है।

न्यूज़ एजेंसी ANI से जारी एक समाचार के अनुसार Addl installment of Dearness Allowance (DA) payable to central govt employees & Dearness Relief (DR) to central govt pensioners, due from 1st Jan, 2020 shall not be paid. Addl installments of DA & DR from 1 July 2020 & 1 Jan 2021 shall also not be paid: Ministry of Finance 

1 जुलाई 2020 से दी जाने वाली किस्त का भी भुगतान नहीं

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से दी जाने वाली महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भत्ता का भी भुगतान नहीं किया जाएगा। इस प्रकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को जून 2021 तक महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं हो पाएगा। सरकार प्रत्येक 6 महीने के अंतराल पर महंगाई भत्ते में बदलाव करती है। बदलाव के बाद महंगाई भत्ता का भुगतान हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई से किया जाता है।

राज्य सरकारें भी रोक सकती हैं महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता रोक सकती हैं। यदि राज्य सरकारें ऐसा करती हैं तो इस मद में करीब 82,566 करोड़ रुपए की बचत होगी। इस प्रकार केंद्र और राज्य सरकारों को महंगाई भत्ते की मद में 1.20 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी, जो कोरोना के खिलाफ जंग में काफी मदद करेगी।

23 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

कोरोनावायरस के कारण कर्मचारियों व पेंशनर्स के महंगाई भत्ता पर रोक
मध्य प्रदेश: स्कूलों में छुट्टी एवं online class के नए आदेश
कोरोना पॉजिटिव के शव को कब्रिस्तान की जगह सीधे घर ले गए परिजन
DAMOH: 6 साल की मासूम का रेप, आंख फोड़ी, बोरे में बंद कर जंगल में फेंका
मंत्रिमंडल : जब कुछ न बन सका तो तमाशा बना लिया
जानवर जुगाली क्यों करते हैं, क्या उन्हें भी चुइंगम या गुटखा जैसी लत होती है या फिर कोई साइंस है
लॉक डाउन में अमूल ने दाम घटाए, बिक्री बढ़ी, आइसक्रीम नहीं पनीर खा रहे हैं लोग
अति शुभ फलदाई बुधादित्य योग 25 अप्रैल से, पढ़िए आपकी राशि को कितना प्रभावित करेगा
मध्यप्रदेश में उद्योगों के संचालन हेतु गाइडलाइन जारी
तकिए के पीछे न्यूड नेहा कक्कड़, फैंस ने जमकर ट्रोल किया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!