MP BOARD परीक्षाओं के गृह मूल्यांकन हेतु गाइडलाइन जारी / MP NEWS

Guideline for home valuation of MP Board (10th-12th) exam

भोपाल। लॉकडाउन में माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) इस बार दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का गृह मूल्यांकन करा रहा है। करीब 30 साल बाद फिर कॉपियों को शिक्षकों के घर भेजा जाएगा। इस संबंध में मंडल ने गाइडलाइन जारी कर दी है। गृह मूल्यांकन 20 अप्रैल के बाद शुरू होगा।

मंडल ने निर्देश दिए हैं कि मूल्यांकन के लिए कॉपियों का वितरण करते समय शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही कॉपियों के वितरण या प्राप्त करने के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी मास्क व ग्लब्स पहनें। मंडल का मानना है कि अभी जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनका मूल्यांकन करा लिया जाए।

लॉकडाउन समाप्त होते ही बाकी की परीक्षाएं और मूल्यांकन कराकर रिजल्ट जल्द घोषित किया जाए। मूल्यांकन जिला कलेक्टर के निर्देशन में होगा। जिला शिक्षा अधिकारी 2 से 17 मार्च तक आयोजित परीक्षाओं के प्रथम चरण की कॉपियों को जिले के समन्वयक संस्था या प्राचार्य के माध्यम से मूल्यांकनकर्ताओं को सौंपेंगे। वितरण का कार्य 22 से 25 अप्रैल के बीच होगा।

प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता को 450 कॉपियों का बंडल दिया जाएगा। उन्हें 10 दिन में मूल्यांकन करना है। मूल्यांकनकर्ताओं को कॉपियों का होलो क्राफ्ट स्टीकर हटाए बिना जांच करनी है। इसके बाद वे ओएमआर शीट में उप मुख्य परीक्षक के सामने अंक भरेंगे। किसी भी कॉपी का होलोक्राफ्ट स्टीकर क्षतिग्रस्त पाए जाने पर मूल्यांकनकर्ता पर कार्रवाई की जाएगी।

कॉपियां बंद गाड़ियों से वितरित की जाएं

मंडल ने प्रत्येक प्राचार्य और मूल्यांकन केंद्राधिकारी को वाहन व्यवस्था के लिए 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की है। संक्रमित जिलों में मूल्यांकनकर्ताओं के घर कॉपियों का वितरण करने या लेने जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी या उप मुख्य परीक्षक बंद वाहनों से ही जाएंगे।

22 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर क्यों भिनभिनाते हैं 
चरणामृत क्यों पीते हैं, कोई साइंस है या ब्राह्मणों की दूसरों को नीचा दिखाने वाली परंपरा
कमलनाथ के प्रिय IAS सभाजीत यादव रिटायरमेंट के 10 दिन पहले सस्पेंड 
मानवता को सलाम: बेटे ने मना किया तो तहसीलदार ने कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार किया
मध्य प्रदेश में 5 मंत्रियों ने शपथ ली, 3 भाजपा विधायक, 2 सिंधिया समर्थक
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन 
मध्य प्रदेश 67 नए पॉजिटिव, टोटल 1552, 80 मृत्यु, 148 डिस्चार्ज, 29 गंभीर 
शिवराज सिंह का मंत्रिमंडल संविधान के अनुसार नहीं है 
मानवता को सलाम: बेटे ने मना किया तो तहसीलदार ने कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार किया 
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव नहीं होंगे, प्रशासनिक समितियां गठित होंगी: सीएम ने कहा (वीडियो देखें) 
दो इलेक्ट्रिक पोल के बीच तार ढीला क्यों होता है, सीधा क्यों नहीं होता, आइए जानते हैं 
बड़वानी एक्साइज ऑफिसर की बेटी ने इंदौर में सुसाइड किया 
ग्वालियर में सरेआम महिला ने कपड़े उतारे, पुलिस और डॉक्टर के सामने हंगामा 
कूलर में यदि पानी की जगह बर्फ रख दें तो क्या वह ज्यादा ठंडी हवा देगा 
NHM में डाटा मैनेजर और IDSP भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 
मध्यप्रदेश में एक और टीआई कोरोना वायरस से जनता को बचाते हुए शहीद 
मध्य प्रदेश माइक्रो मंत्रिमंडल: मंत्रियों को विभाग नहीं संभाग सौंपे 
कर्मचारियों की NPS बंद करके OPS शुरू कर दें, कोरोना के लिए बजट आ जाएगा 
24 डिब्बे की एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत कितनी होती है 
राजगढ़: कलेक्टर से नाराज डॉक्टर एस्मा के बावजूद हड़ताल पर, पब्लिक भड़की

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !