DAMOH: 6 साल की मासूम का रेप, आंख फोड़ी, बोरे में बंद कर जंगल में फेंका / MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। मात्र 6 साल की मासूम लड़की का बलात्कार किया गया और फिर उसकी आंख फोड़कर उसे एक बोरे में बंद करके जंगल में फेंक दिया गया। इस घटना के बाद आम जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोग घरों से निकल आए हैं और बलात्कारी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। 

समाज को शर्मसार करने वाली यह घटना मध्य प्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में घटित हुई है। बलात्कारियों ने मासूम की आंख फोड़ने के बाद हाथ पैर बांधकर उसे बोरे में बंद कर जंगल की ओर फेंक दिया। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब बोरे में बच्ची को देखा तो तत्काल पुलिस को दी सूचना। बताया गया है कि बच्ची कल सुबह से घर से लापता थी। मासूम को गंभीर स्तिथि में जबलपुर रेफर किया है। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

पूरा दमोह जिला आंदोलित: गोपाल भार्गव 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आज सुबह-सुबह एक अमानवीय कृत्य की सूचना से मन खिन्न है। दमोह जिले के जबेरा थाने के अंतर्गत ग्राम बंशीपुर में 6 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कृत्य करके उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी गई। बच्ची एक गरीब किसान परिवार की है। घटना के बाद पूरा दमोह जिला आंदोलित है।

शाम 5 बजे गायब हो गई थी, रात 12 बजे तक खोजते रहे

बच्ची के परिजनों का कहना है कि बुधवार शाम 5 बजे से घर से खेलते हुए वह गायब हो गई थी। उसे रात 12 बजे तक पूरे गांव में खोजा, लेकिन जब वह नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। गुरुवार सुबह उनके मकान से 50 मीटर दूर एक जर्जर मकान के अंदर उसे किसी बच्चे ने देखा। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। उसकी आंख से खून निकल रहा था, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। बच्ची को हिलाया तो वह मां को पुकारने लगी।

इलाके में आक्रोश भड़क रहा है

तत्काल पुलिस को सूचना देकर बच्ची को जबेरा लाया गया। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि बच्ची के साथ ओर कौन-कौन से दूसरे बच्चे खेल रहे थे। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है, सभी पुलिस से जल्द से इस घटना में शामिल आरोपित को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

23 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

दो इलेक्ट्रिक पोल के बीच तार ढीला क्यों होता है, सीधा क्यों नहीं होता, आइए जानते हैं
चरणामृत क्यों पीते हैं, कोई साइंस है या ब्राह्मणों की दूसरों को नीचा दिखाने वाली परंपरा 
मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर क्यों भिनभिनाते हैं 
कमलनाथ के प्रिय IAS सभाजीत यादव रिटायरमेंट के 10 दिन पहले सस्पेंड 
RGPV ने ऑनलाइन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की, EXAM DATE FIX
मध्य प्रदेश: 35 नए पॉजिटिव, टोटल 1587, 28वें जिले में संक्रमित मरीज मिला 
MP BOARD परीक्षाओं के गृह मूल्यांकन हेतु गाइडलाइन जारी 
किसानों के लिए बिना क्रेडिट कार्ड के 20 लाख का LOAN, सब्सिडी भी मिलेगी 
खबर का असर: मध्य प्रदेश में मंत्रियों को संभाग के बाद विभाग भी मिले 
कोरोना संक्रमित मुस्लिम गांव से सर्वे टीम को भगाया, 1 गांव में 10 पॉजिटिव मिले हैं 
नगरीय निकायों में प्रशासकीय समितियां असंवैधानिक, 243-A का उल्लंघन: सज्जन वर्मा 
भोपाल टोटल लॉक डाउन: सरेआम 17 साल की लड़की का अपहरण और रेप 
लॉक डाउन में अमूल ने दाम घटाए, बिक्री बढ़ी, आइसक्रीम नहीं पनीर खा रहे हैं लोग 
तकिए के पीछे न्यूड नेहा कक्कड़, फैंस ने जमकर ट्रोल किया 
RSS नेता के भतीजे की हत्या, सदमे में RSS नेता की मौत

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!