मध्य प्रदेश: स्कूलों में छुट्टी एवं online class के नए आदेश / MP NEWS

New order for summer vacation of schools and online classes


भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग (school education department of Madhya Pradesh government) ने मध्यप्रदेश में संचालित सभी प्रकार के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों (all type of Government and private school) में ग्रीष्मकालीन अवकाश (summer vacation) के नए आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि स्कूलों द्वारा जो ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है उसके लिए किसी भी तरह की फीस (online class fees) नहीं ली जा सकती, ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए स्टूडेंट्स को बाध्य नहीं किया जा सकता और जब नियमित शिक्षण सत्र शुरू होगा तो इस स्कूल की कक्षाओं में पूरा कोर्स फिर से कराना होगा। 

स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, भोपाल, दिनांक 23 अप्रैल 2020 को जारी आदेश क्रमांक Q 1/670202020-2 :: विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 30.03.2020 द्वारा राज्य में लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में, नोबेल कोरोना वायरस (कोविड 19) व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में दिनांक 14.04.2020 तक अवकाश घोषित करते हुये उक्त अवधि में उक्त समस्त सस्थाओं में कार्यरत शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ को कार्यालयीन एवं शैक्षणिक कार्य अपने निवास स्थान से संपादित करने की अनुमति प्रदान की गई थी। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र कमांक साप्रवि/कोविड/165/2020. दिनांक 20.04.2020 के अनुक्रम में लॉक डाउन अवधि दिनांक 03.05.2020 तक बढ़ाये जाने के दृष्टिगत निम्नलिखित निर्देश दिये जाते हैं :

विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 7 जून

1. विभागीय आदेश क्रमांक एफ 44-04/2019/20-2, दिनांक 04.03.2020 द्वारा विद्यार्थियों के लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश दिनांक 01 मई से 16 जून तक तथा शिक्षकों के लिये दिनांक 01 गई से 09 जून तक के लिये घोषित किया गया था। वर्तमान में लॉक डाउन के कारण अध्यापन कार्य दिवस प्रभावित हुये हैं इसके दृष्टिगत उक्त आदेश दिनांक 04.03.2020 के ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि संबंधी अंश को संशोधित करते हुये विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये इसे दिनांक 01 मई से 07 जून, 2020 नियत किया जाता है।

ऑनलाइन क्लास की फीस नहीं ली जाएगी, कक्षाओं में कोर्स शुरू से पढ़ाना पड़ेगा

यदि विद्यालयों द्वारा इस बीच कोई ऑनलाईन अध्यापन गतिविधियां प्रारंभ की गई हो अथवा यदि वे ऐसी गतिविधियां प्रारंभ करना चाहे तो लॉकडाऊन/ग्रीष्मावकाश के दौरान इन्हें जारी/प्रारंभ कर सकेंगे। ऑनलाईन अध्यापन हेतु अभिभावकों तथा छात्रों पर इस संबंध में किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जायेगा तथा कोई अतिरिक्त फीस प्रभारित नहीं की जायेगी। ऑनलाईन अध्यापन करा रहे विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जो विद्यार्थी परिस्थितिवश इन ऑनलाईन कक्षाओं मे भाग नहीं ले पा रहे हैं। उनके अध्यापन की प्रतिपूर्ति लॉक डाउन समाप्त होने के पश्चात् अतिरिक्त कक्षायें लगाकर की जाये। 
विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 30.03.2020 के शेष प्रावधान यथावत रहेंगे। 
(के.कै. द्विवेदी) उप सचिव मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग

23 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

दो इलेक्ट्रिक पोल के बीच तार ढीला क्यों होता है, सीधा क्यों नहीं होता, आइए जानते हैं
चरणामृत क्यों पीते हैं, कोई साइंस है या ब्राह्मणों की दूसरों को नीचा दिखाने वाली परंपरा 
मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर क्यों भिनभिनाते हैं 
कमलनाथ के प्रिय IAS सभाजीत यादव रिटायरमेंट के 10 दिन पहले सस्पेंड 
RGPV ने ऑनलाइन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की, EXAM DATE FIX
मध्य प्रदेश: 35 नए पॉजिटिव, टोटल 1587, 28वें जिले में संक्रमित मरीज मिला 
MP BOARD परीक्षाओं के गृह मूल्यांकन हेतु गाइडलाइन जारी 
किसानों के लिए बिना क्रेडिट कार्ड के 20 लाख का LOAN, सब्सिडी भी मिलेगी 
खबर का असर: मध्य प्रदेश में मंत्रियों को संभाग के बाद विभाग भी मिले 
कोरोना संक्रमित मुस्लिम गांव से सर्वे टीम को भगाया, 1 गांव में 10 पॉजिटिव मिले हैं 
नगरीय निकायों में प्रशासकीय समितियां असंवैधानिक, 243-A का उल्लंघन: सज्जन वर्मा 
भोपाल टोटल लॉक डाउन: सरेआम 17 साल की लड़की का अपहरण और रेप 
लॉक डाउन में अमूल ने दाम घटाए, बिक्री बढ़ी, आइसक्रीम नहीं पनीर खा रहे हैं लोग 
तकिए के पीछे न्यूड नेहा कक्कड़, फैंस ने जमकर ट्रोल किया 
RSS नेता के भतीजे की हत्या, सदमे में RSS नेता की मौत

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!