देहरादून/ANI- एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है जिसमें स्टार्टअप को सपोर्ट करने के नाम पर लाखों लोगों को जाल में फंसाया गया और फिर मनी लॉन्ड्रिंग की गई। मामले का पूरा खुलासा होना बाकी है, परंतु डीजीपी उत्तराखंड में प्राथमिक जानकारी उपलब्ध कराई है।
भारत में 10 लाख व्यापारियों से धोखाधड़ी, चीन में बैठा है जालसाज
अशोक कुमार, DGP उत्तराखंड ने बताया कि साइबर फ्रॉड का एक देशव्यापी मामला सामने आया, जिसमें देशभर में लाखों लोगों के साथ धोखाधड़ी होने की संभावना जताई जा रही है। लग रहा है कि इसमें मुख्य अभियुक्त चीन से हैं। इस मामले की बड़ी विवेचना की जाएगी। 7 जून को मामले में पहली गिरफ़्तारी की गई।
POWER BANK APP साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का उपकरण
DGP उत्तराखंड श्री अशोक कुमार ने बताया कि इन्होंने लोगों को स्टार्टअप में सहायता का झांसा देकर कई लोगों की कंपनियां बनवाई और एक पावर बैंक ऐप बनाया जिसे पूरे देश में 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है, इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग भी शामिल है।
09 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
