GWALIOR LOCKDOWN की तैयारी, समिति की बैठक में सांसद और विधायक सहमत - MP NEWS

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए यहां लाकडाउन लगाया जा सकता है। ग्वालियर में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में मौजूद सांसद और विधायक लाकडाउन को लेकर सहमत हो गए हैं।  

कोरोना संक्रमिताें का आंकड़ा प्रतिदिन पांच सैकड़ा को पार कर रहा है। संक्रमण से लोगों की मौत हो रही हैं। इसके बाद भी 60 घंटे का लाकडाउन समाप्त होने के बाद सोमवार को हजारों की संख्या में लोग बाजाराें में खरीदारी करने निकल आए। इस दाैरान जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं चंद मिनटों में चरमरा गईं। बाजारों में न तो दो गज की दूरी की गाइडलाइन का पालन हो रहा था न ही लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आ रहे थे। 

महाराज बाड़ा, दौलतगंज, सराफा बाजार, दाल बाजार व जयेंद्रगंज सहित शहर के प्रमुख मार्ग भी जाम हो गए। बाजारों में भीड़ उमड़ने से जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी लाचार व बेबस नजर आए। हालत यही रहे तो शहर में कोरोना कर्फ्यू लगाने के अलावा जिला प्रशासन के पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।

13 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!