BU BHOPAL में UG-PG की परीक्षाएं स्थगित अधिसूचना जारी

भोपाल
। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर की कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। नया टाइम टेबल बाद में घोषित किया जाएगा। परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

कुलसचिव, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 188 दिनांक 3 अप्रैल 2021 के अनुसार सामान्य पाठ्यक्रम बीए, बी कॉम, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीसीए, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष परीक्षा सत्र 2020-21 की दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली परीक्षाएं स्थगित की जाती है। स्थगित परीक्षाएं शासनादेश के परिपालन में मई 2021 में आयोजित की जावेगी जिसकी विस्तृत समय सारणी शीघ्र घोषित की जावेगी। 

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि ओपन बुक पद्धति से एग्जाम कराने के लिए और परीक्षा कक्ष में बुलाकर ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने के लिए नया टाइम टेबल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा।

04 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!