BHOPAL BREAKING: प्रत्येक 100 में से 20 सैंपल पॉजिटिव, स्थिति बेहद खतरनाक

भोपाल
। मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर दर्ज की गई है परंतु भोपाल में कोविड-19 सुनामी की तरह बढ़ता नजर आ रहा है। भोपाल का पॉजिटिविटी रेट 20% हो गया है। प्रत्येक 100 में से 20 सैंपल पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। स्थिति बेहद खतरनाक है। सरकार कुछ करें ना करें, जनता को अपनी रक्षा करनी चाहिए।

लहर नहीं सुनामी है: मात्र 1 हफ्ते में संक्रमण की दर 9% से बढ़कर 20%

भोपाल में लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा (502) नए संक्रमित मिले। यहां एक हफ्ते में संक्रमण दर करीब 9 फीसदी बढ़कर 20.08 फीसदी हो गई है। यानी हर 100 कोरोना सैंपल में से 20 पॉजिटिव मिल रहे हैं। हमीदिया में बीते दस दिन में 1202 सैंपल जांचे गए। इनमें से 577 पॉजिटिव मिले हैं। गुरुवार को 194 लोगों ने रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया तो 100 पॉजिटिव मिले।

कलेक्टर सर, कर्फ्यू नहीं जनता में विश्वास जगाओ

जिस स्थिति में भोपाल शहर आकर खड़ा हो गया है, ऐसे हालात पर काबू कलेक्टर का कर्फ्यू नहीं लगा सकता। जब तक आम जनता इस बात को स्वीकार नहीं कर लेती कि कोरोनावायरस (COVID-19) कोई सरकारी हौआ नहीं बल्कि जानलेवा वायरस है और सरकारी रिपोर्ट गलत नहीं है तब तक कितने भी प्रतिबंध लगा लीजिए, हालात में सुधार नहीं हो पाएगा। यही समय है जब जनता से सही और सीधी बात की जाए।

03 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !