भोपाल में डॉ प्रिया इंदौरिया सस्पेंड, प्रसव के लिए रिश्वत मांगने का आरोप - BHOPAL NEWS

भोपाल।
मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर भोपाल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरसिया में पदस्थ डॉक्टर प्रिया इंदौरिया को सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने और राजधानी के प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ ने कमिश्नर भोपाल को जांच के आदेश दिए थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कमिश्नर श्री कवीन्द्र कियावत ने चिकित्सक डॉ. प्रिया इन्दौरिया का निलंबन आदेश जारी कर दिया है। 

प्रसव के लिए सिजेरियन ऑपरेशन के बदले ₹6000 की मांग की थी

समाचार पत्र में 10 दिसम्बर को प्रकाशित खबर में बताया गया था बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिए आयी महिला को परीक्षण के उपरांत सीजेरियन ऑपरेशन का परामर्श दिया गया। इसकी सहमति परिवार द्वारा दी गई। रोगी के ऑपरेशन थियेटर पहुंचने पर चिकित्सक डॉ. इंदौरिया ऑपरेशन के लिए छह हजार रूपए की राशि की मांग की गई। रोगी के परिजन ने इस संबंध में शिकायत भी की। इस मामले का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें राशि की मांग करने के प्रमाण थे। 

जांच में डॉक्टर प्रिया इंदौरिया को रिश्वत मांगने का दोषी पाया गया

रोगी की स्थिति को गंभीर बताते हुए राशि की मांग की गई थी और राशि न देने पर सुलतानिया अस्पताल भोपाल रैफर करने की बात की गई थी। प्रकरण के लिए जाँच दल गठित किया गया। जाँच में चिकित्सक को दोषी पाया गया, जिसके फलस्वरूप उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

12 दिसम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!