BHOPAL: रेल यात्रियों के लिए 6 नई ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू, पैसेंजर ट्रेन पर निर्णय - RAILWAY NEWS

NEWS ROOM
भोपाल।
 भोपाल रेल मंडल ने फिलहाल आसपास के क्षेत्रों से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने से इनकार कर दिया है। रेलवे ने भोपाल में हाल्ट लेकर जाने वाली छह जोड़ी ट्रेनों में सोमवार से रिजर्वेशन शुरू करने की घोषणा कर दी है।  

रेलवे का तर्क है कि सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय स्टेशनों पर लागू करने में समस्या हो सकती है। इसलिए अभी दूरदराज के स्टेशनों के बीच आवागमन करने वाली ट्रेनें ही चलाई जाएंगी। जैसे-जैसे कोविड-19 का संक्रमण कम होता जाएगा, स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। 

एलटीटी-हरिद्वार एसी स्पेशल- ट्रेन नंबर 12171 को 12 अक्टूबर सोमवार से चलाया जाएगा। वहीं, ट्रेन नंबर 12172 को अगले 14 अक्टूबर बुधवार से चलेगी।
एलटीटी-लखनऊ एसी स्पेशल- 22121 स्पेशल को 17 अक्टूबर शनिवार से चलाया जाएगा। जबकि ट्रेन नंबर 22122 का संचालन 18 अक्टूबर रविवार से होगा।
नागपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन नंबर-02025 अब 17 अक्टूबर से चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर-02026 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से चलाई जाएगी।
वलसाड-पुरी स्पेशल: ट्रेन नंबर-09209 वलसाड-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर चलेगी।
ट्रेन नंबर-09210 पुरी-वलसाड स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से चलाई जाएगी।

डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन नंबर-09305 डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से और ट्रेन नंबर-09306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से कामाख्या से चलेगी।
चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई दूरंतो: ट्रेन नंबर 12269 चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो का संचालन दो नवंबर सोमवार से शुरू होगा।

12 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

KRG में शार्ट टर्म सर्टिफिकेट्स कोर्स के लिए आवेदन शुरू 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!