KAMAL NATH की हनुमान भक्ति पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का सवाल - MP BY-ELECTION NEWS

0
भोपाल।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का चेहरा कमलनाथ की हनुमान भक्ति पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ इतने ही हनुमान भक्त होते तो अमंगल होता ही क्यों? 

दरअसल चुनाव प्रचार में श्री राम भक्त हनुमान का जिक्र सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने किया। चुनाव परिणाम की तारीख 10 नवंबर 2020 है। इस दिन मंगलवार है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से 10 नवंबर की तारीख को कमलनाथ के लिए मंगलकारी बताया जा रहा है क्योंकि कमलनाथ हनुमान भक्त हैं।

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए 03 नवंबर का दिन ऐतिहासिक होगा। इस दिन जागरूक मतदाता कांग्रेस के 15 महीने के कुशासन और झूठे वादों के खिलाफ वोट कर भाजपा सरकार की मजबूती के लिए जनादेश देंगे। उपचुनाव में भाजपा की विजय के लिए पार्टी का हर निष्ठावान कार्यकर्ता तैयार है।

कांग्रेस दिन में सपना देख रही है
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस दिन में सपना देख रही है। 10 नवंबर को सबको पता चल जाएगा क्योंकि प्रदेश की जनता तय कर चुकी है कि अबकी बार, पूर्ण बहुमत भाजपा सरकार। भाजपा सभी 28 सीटों पर विजय हासिल करेगी।

प्रियंका जहां भी गईं कांग्रेस हारी है
एक अन्य सवाल के जवाब में मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उप चुनावों में प्रचार के लिए यदि कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा को बुला रही है तो उनका स्वागत है। लेकिन उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि प्रियंका गांधी को जहां-जहां जिम्मेदारी मिली है वहां-वहां कांग्रेस हारी है।

30 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!