GWALIOR में बेकाबू कार सरपंच के घर में घुसी 7 को कुचला, 2 की मौत - MP NEWS

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र के भिंड रोड पर सोमवार-मंगलवार की आधी रात काे तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे बने मकान की बाउंड्रीवॉल तोेड़कर घर के आंगन में जा घुसी। कार, आंगन में सो रहे परिवार के चार सदस्यों को कुचलते हुए वहां खड़े ट्रैक्टर से टकराई और पलट गई। 

इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। इनके तीन साथी और आंगन में सो रहे परिवार के सदस्यों सहित सात लोग घायल हैं। इनमें तीन गंभीर हैं। कार आगरा निवासी अलका मिश्रा के नाम पर है। भिंड रोड पर एयरफोर्स स्टेशन के पास पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह गुर्जर का मकान है। रात 12.30 बजे करीब कार यूपी 80 ईजेड 7853 मकान की बाउंड्री तोड़ कर घुस गई।   

पूर्व सरपंच का परिवार मकान की ऊपरी मंजिल पर था, जबकि आंगन में उनके किराएदार पप्पू अहिरवार, उनकी पत्नी केशकली, बेटी रानी व पुन्ना बाई सो रहे थे। बाउंड्रीवॉल कोे तोड़ते हुए कार ने आंगन में सो रहे पप्पू और उसके परिवार को खटिया सहित टक्कर मारते हुए वहां खड़ी कार को टक्कर मारी फिर ट्रैक्टर से टकराकर पलट गई।

बेकाबू कार से कुचलने वालों में वीरेंद्र गुर्जर के मकान में किराए से रहने वाला पप्पू अहिरवार, उसकी पत्नी केशकली, दो बेटियां रानी और पुन्ना शामिल हैं। इन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। इनके साथ ही कार में सवार तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं। इनके नाम दीपक पाल निवासी पिंटो पार्क, अभिषेक पवैया थाटीपुर और नरेंद्र राठौर बताए गए हैं। ये तीनों बेहोश हैं। जबकि इनके दो साथियों राघवेंद्र राणा पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मुरार और यशकांत पुत्र हरिप्रकाश त्रिपाठी निवासी पिंटो पार्क को अस्पातल में डॉक्टर ने परीक्षण के बाद ही मृत घोषित कर दिया था।

23 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!