ग्वालियर में CRPF के 56 जवानों सहित 125 नए कोरोना पॉजिटिव मिले / GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार काे 125 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 56 सीआरपीएफ के जवान हैं। 28 जुलाई काे भी यहां 30 जवान संक्रमित मिले थे। कुल 90 जवान संक्रमित हाे चुके हैं। जिले में मरीजों की संख्या 2474 पहुंच गई। 

कोरोना को रोकने में नाकाम जिला प्रशासन अब बार-बार लॉकडाउन का इस्तेमाल कर रहा है। जबकि सरकार भी साफ कर चुकी है कि यह कोई स्थाई समाधान नहीं है। अब रक्षाबंधन के त्योहार पर फिर तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। तीन माह के लॉकडाउन के बाद जून में बाजार खुला था, इसके बाद भी केवल 263 मरीज मिले थे। जबकि जुलाई माह में 11 दिन के बंद के बाद भी 2022 मरीज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं 17 मौतें भी अब तक हो चुकी हैं।

जुलाई माह में 11 दिन का लॉकडाउन पूरी तरह निष्प्रभावी साबित हुआ। सख्ती नहीं होने के कारण लोग बेरोकटोक घूमते दिखाई दिऐ। इसलिए जुलाई माह में 2022 पॉजिटिव मरीज मिले। लॉकडाउन से फायदा तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन व्यापार को खासा नुकसान जरूर हुआ है। वहीं कालाबाजारी भी बढ़ गई। लोगों को जरूरी सामान भी भाव से अधिक कीमत पर खरीदना पड़ गईं।

02 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है 
लैपटॉप की चार्जर में यह काले चूहे जैसा उपकरण क्या होता है 
MP COLLEGE ADMISSION 2020 के लिए CAP की गाइड लाइन जारी 
भारत की शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों और B.Ed कोर्स में बड़े बदलाव
मध्यप्रदेश में कोई भी कलेक्टर डायरेक्ट लॉकडाउन नहीं कर सकेगा
MP BOARD 10th-12th सप्लीमेंट्री एग्जाम का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया
मेरी वाइफ चिंगारी एप पर पॉपुलर होने के लिए पराए पुरुषों के साथ
इंदौर में वेब सीरीज के नाम पर एक्ट्रेस के बोल्ड सीन शूट करके
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!