इंदौर में वेब सीरीज के नाम पर एक्ट्रेस के बोल्ड सीन शूट करके, गंदी फिल्म में रिलीज कर दिए / INDORE NEWS

इंदौर। इंदौर में वेब सीरीज के नाम पर लड़कियों के साथ घिनौनी धोखाधड़ी की वारदात हुई है। इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रही वेब सीरीज के नाम पर एक लड़की के बोल्ड सीन शूट किए और इंटरनेट पर एक गंदी फिल्म में रिलीज कर दी है। 

इंदौर के धामनोद की रहने वाली लड़की मॉडलिंग एवं एक्टिंग करती है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि दिसंबर, 2019 में विजेंद्र नाम के एक शख्स ने उसे वेब सीरीज में लॉन्च करने का वादा किया और अपने फार्म हाउस पर बुलाया। लड़की अपने दोस्त मिलिंद के साथ वहां पहुंची जो कास्टिंग डायरेक्टर है।

लड़की का आरोप है कि विजेंद्र ने उसे वेब सीरीज में लॉन्च करने का वादा किया था। फार्महाउस पर उसने लड़की को बताया कि वेब सीरीज बोल्ड थीम पर आधारित है और इसके लिए उसे कुछ इंटिमेंट सीन करने होंगे। लडकी को बताया गया कि इसमें से अश्लील सीन हटाकर बाकी हिस्सा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

शूट किए गए हिस्से को रिलीज तो किया गया, लेकिन यह वैसा नहीं था जैसा लड़की को बताया गया था। उसे तो इस बारे में कोई जानकारी तक नहीं। अश्लील सीन को हटाए बिना फिल्म को गंदी फिल्म वाली वेबसाइट पर रिलीज कर दिया गया। लड़की के किसी जानकार ने जब इसके बारे में उसे बताया तो लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई।

लड़की को जानकारी मिलने से पहले ही इस वीडियो को करीब 4 लाख लोग देख चुके थे। लड़की ने जब इस संबंध में विजेंद और मिलिंद से संपर्क किय तो उन्होने टाल दिया। हारकर लड़की ने साइबर पुलिस में कास्टिंग डायरेक्टर सहित 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कास्टिंग डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि बिजेंद्र फरार है।

31 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची
BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY
ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर
ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट
फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है
एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!