ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर / GWALIOR NEWS

अनिल दुबे/ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित हाईकोर्ट परिसर को सील कर दिया गया है। हाई कोर्ट डिस्पेंसरी के डॉक्टर पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया। मंगलवार को ग्वालियर की पॉजिटिविटी रेट 7% से अधिक थी। यह मध्य प्रदेश की सामान्य पॉजिटिविटी रेट 2% से बहुत ज्यादा है।

डॉक्टर के अलावा, दाल बाजार दुकानदार की बहू, कोरियर बॉय और सीआरपीएफ जवान बी पॉजिटिव
जीआरएमसी में 1111 लोगों की जांच रिपोर्ट में 80 कोरोना संक्रमित पाए गए। इन 80 संक्रमित लोगों में निजी और सरकारी दो डॉक्टर, 30 सीआरपीएफ कैंप पनिहार में तैनात जवान, फैमिली कोर्ट के कर्मचारी, 2वीं बटालियन के जवान,दाल बाजार के शक्कर कारोबारी की बहू, कोटेश्वर मंडल का उपाध्यक्ष, कोरियर बॉय, एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित पाए गए। प्रशासन अब इन सभी की संपर्क हिस्ट्री खंगाल रहा है जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।

दिल्ली से लौटे डॉक्टर पॉजिटिव, हाई कोर्ट परिसर सील

हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी में तैनात गोविपुरी के 60 वर्षीय डॉक्टर आरके चतुर्वेदी संक्रमित पाए गए। वह चार दिन पहले दिल्ली से होकर लौटे थे। डिस्पेंसरी में ज्वानिंग देने से पहले डॉक्टर ने जांच करवाई तो संक्रमित पाए गए। हाई कोर्ट परिसर इसलिए सील किया गया क्योंकि डॉक्टर चतुर्वेदी से मिलने वालों में सबसे बड़ी संख्या हाईकोर्ट के वकील और कर्मचारियों की है। कम्युनिटी स्प्रेड ना हो जाए इसलिए हाईकोर्ट परिसर को 2 दिन के लिए सील किया गया है।

फैमिली कोर्ट के कर्मचारी संक्रमित

हजीरा की 30 वर्षीय महिला व उसका पति कोरोना संक्रमित पाया गया है। महिला फैमिली कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसके साथ में काम करने वाले महलगांव का 34 वर्षीय युवक और कंपू की 30 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। इससे पहले कोर्ट का बाबू और जज की पत्नी भी संक्रमित पाई जा चुकी है। जिसके चलते इन सभी ने अपनी जांच करवाई थी।

सीआरपीएफ के 30 जवान संक्रमित

सीआरपीएफ कैंप पनिहार के जवान लगातार संक्रमित मिल रहे थे। जिसके संक्रमित जवानों के संपर्क में आए जवानों की जांच करवाई गई तो मंगलवार को करीब 30 जवान संक्रमित पाए गए। इसमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक, आरक्षक रैंक के लोग संक्रमण के शिकार बने। इन सभी का कोरोना का इलाज शुरू कर दिया गया है।

शक्कर कारोबारी की बहू, एसएफ के जवान संक्रमित

दाल बाजार की 32 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। उसके ससुर का शक्कर का कारोबार है। महिला का कहना है कि उसके परिवार में पहले भी संक्रमित मिले हैं। परिवार के एक सदस्य का इलाज दिल्ली में चल रहा है। उधर 2 वीं बटालियन के 52 व 24 वर्षीय आरक्षक भी संक्रमित पाया गया। वह हाल ही में भोपाल से लौटे थे।

पेट्रोल पंप का कर्मचारी व कोरियर बॉय निकला संक्रमित

कंपू का 29 वर्षीय युवक संक्रमित निकला वह एसएएफ के पेट्रोल पंप का कर्मचारी है। उधर गोसपुरा का 27 वर्षीय युवक संक्रमित निकला। वह एक कोरियर कंपनी का कोरियर बॉय है। इससे पहले उसके यहां पर एक कोरियर बॉय दो दिन पहले संक्रमित पाया गया था।

मंडल उपाध्यक्ष, बैंक मैनेजर संक्रमित

बैंक ऑफ इंडिया के 42 वर्षीय बैंक मैनेजर संक्रमित पाए गए। वह अल्कापुरी के रहने वाले हैं, उन्हें दो दिन पहले बुखार आया था। जिसके चलते जांच करवाई तो संक्रमित पाए गए। उधर कोटेश्वर मंडल का उपाध्यक्ष संक्रमित पाया गया है। माधौगंज के 73 वर्षीय को अस्थमा की शिकायत थी जिसके चलते जांच करवाई तो संक्रमित पाए गए।

एक ही परिवार के पांच संक्रमित

गोदाम बस्ती के 45 वर्षीय युवक ,उसकी 19, 15 वर्षीय बेटी, 22 वर्षीय बेटा व 35 वर्षीय बहन संक्रमित पाई गई। इससे पहले उसकी बहू संक्रमित निकली थी जिसके चलते पूरे परिवार की जांच करवाई तो पांच लोग संक्रमित निकले। हनुमान नगर का 27 वर्षीय छात्र संक्रमित निकला। लश्कर की 47 वर्षीय महिला, दुल्लपुर का 31 वर्षीय युवक, राम नगर का 33 व 30 वर्षीय युवक, टेलर की दुकान संचालक ललितपुर कॉलोनी का 39 वर्षीय युवक व 44 वर्षीय बहन संक्रमित पाए गए।

29 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं
एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY
मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले
बैतूल में जज को जहर देकर मारा गया है, भोपाल समाचार का संदेह सही निकला
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
ग्वालियर में पिज्जा डिलेवरी की तरह टाइम लिमिट में मिलेगा बिजली कनेक्शन
बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा
भोपाल के प्रसिद्ध कोरोना विशेषज्ञ डॉक्टर के घर में 3 और परिजन संक्रमित, टोटल 7 हुए
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने
इंदौर में जीतू पटवारी सहित 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
मध्य प्रदेश कोरोना: एक्टिव केस 8000 से ज्यादा, 830 की मौत
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!