मध्य प्रदेश के 42 जिलों में 808 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर 8769 हुए / MP CORONA UPDATE NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालात यह है कि डॉक्टर से लेकर ड्राइवर तक और मिनिस्टर से लेकर वेटर तक हर कैटेगरी में कोविड-19 के शिकार मिल रहे हैं। आज की सरकारी रिपोर्ट में 42 जिलों में 808 नागरिक महामारी से पीड़ित मिले। इसी के साथ मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8769 हो गई है। जो 1 महीने पहले तक किसी भी स्थिति में 5000 से आगे नहीं निकल रही थी। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 01 AUG 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 01 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
16198 सैंपल की जांच की गई। 
161 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 
15390 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 
808 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
09 मरीजों की मौत हो गई। 
698 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या टिकट 32614
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 876
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 22969
1 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 8769
1 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3242 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

इंदौर की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है लेकिन भोपाल के हालात इंदौर से ज्यादा खराब हो गए हैं। 
जबलपुर 125 पॉजिटिव मिलने के साथ अचानक खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। चिंता वाली बात यह है कि इस शहर में 45 वेटर जो ग्राहकों को काफी देने का काम करते थे। कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 
इंदौर की तरह ग्वालियर की सिचुएशन भी लगातार गंभीर बनी हुई है। 
खरगोन, नीमच एवं बड़वानी में यदि तत्काल नियंत्रण नहीं किया गया तो स्थिति मुरैना जैसी बन सकती है। 
मध्यप्रदेश में सिर्फ पन्ना, डिंडोरी और मंडला 3 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण ना के बराबर है।



01 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है 
लैपटॉप की चार्जर में यह काले चूहे जैसा उपकरण क्या होता है 
ग्वालियर कलेक्टर से मुख्यमंत्री खुश लेकिन मुख्य सचिव असंतुष्ट 
MP COLLEGE ADMISSION 2020 के लिए CAP की गाइड लाइन जारी 
ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर
मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन से पहले रविवार को बाजार नहीं खुलेगा: नरोत्तम मिश्रा
भारत की शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों और B.Ed कोर्स में बड़े बदलाव
मध्यप्रदेश में कोई भी कलेक्टर डायरेक्ट लॉकडाउन नहीं कर सकेगा
मध्य प्रदेश कोरोना: 4 जिले सुरक्षित 5 जिलों में खतरा, शेष में कलेक्टर और कोरोना के बीच लुका छुपी
MP BOARD 10th-12th सप्लीमेंट्री एग्जाम का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया
मध्यप्रदेश में मंत्रियों के वेतन से कोरोना कटौती
मेरी वाइफ चिंगारी एप पर पॉपुलर होने के लिए पराए पुरुषों के साथ
इंदौर में वेब सीरीज के नाम पर एक्ट्रेस के बोल्ड सीन शूट करके

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!