मेरी वाइफ चिंगारी एप पर पॉपुलर होने के लिए पराए पुरुषों के साथ...: पति की शिकायत / BHOPAL NEWS

भोपाल। भारत सरकार द्वारा टिक टॉक एप बंद कर दिए जाने के बाद अब CHINGARI APP ने लोगों की लाइफ में आग लगाना शुरू कर दिया है। भोपाल में एक महिला अपनी पूरी शादीशुदा लाइफ खत्म करने पर तुली हुई है। उसने अपने पति का तमाशा बना रखा है। अब उसने पति को चैलेंज दिया है कि यदि उसने अपनी कमर का साइज कब नहीं किया तो वह चिंगारी पर पॉपुलर होने के लिए पराए मर्दों के साथ वैसे ही वीडियो बनाना शुरु कर देगी जैसे वह पति के साथ बनाती है। लोकप्रिय टीवी न्यूज़ चैनल आज तक के सीनियर स्पेशल कॉरस्पॉडेंट श्री रमेश पाल सिंह ने अपनी एक रिपोर्ट में समाज की इस नई समस्या का खुलासा किया है।

नए वीडियो ऐप में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पत्नी ने पति का तमाशा बना दिया

इस समस्या को लेकर पहले भी इस कपल की काउंसलिंग हो चुकी है लेकिन अब एक बार फिर से पत्नी एक नए ऐप में अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के मकसद से पति से अजीबोगरीब काम करवा रही है। पति की शिकायत है कि उसकी पत्नी कभी उसे अजीबोगरीब मेकअप करने को बोलती है तो कभी किसी फिल्मी गाने पर सीक्वेंस शूट कराने को बोलती है या अजीब सा डांस करने को बोलती है। जबकि यह वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर देखकर उसके ऑफिस से लेकर रिश्तेदारों तक में उसका मजाक उड़ता है लेकिन पत्नी यह समझने को तैयार नहीं है। 

टिक टॉक बंद होने पर थोड़ी राहत मिली थी

कुटुंब न्यायालय की काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया, 'पति अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता है लेकिन उसकी अजीबोगरीब मांग से बेहद परेशान है। इससे पहले यह कपल जनवरी 2020 में भी मेरे पास काउंसलिंग के लिए आए थे और उसके बाद टिकटॉक ऐप बंद हो जाने से पति को कुछ दिनों के लिए राहत मिली थी।' 

चिंगारी एप ने भोपाल में एक दंपति की लाइफ में आग लगा दी

शैल अवस्थी ने बताया, 'अब एक नए ऐप 'चिंगारी' में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पत्नी अपने पति पर दबाव बनाती है कि वह उसके कहे अनुसार वीडियो शूट करवाए, जिसको वह 'चिंगारी' ऐप पर डालकर अपने फॉलोअर्स बढ़ा सके। यही नहीं, पत्नी कई बार पति को धमकी भी दे चुकी है कि उसने खुद को स्लिम नहीं किया तो वह नए दोस्त बनाएगी और उनके साथ वीडियो शूट करेगी। मैंने पत्नी को भी समझाया है कि वह अपनी बेजा मांग को बंद करे और पति की बातों को भी महत्व दे। फिलहाल दोनों की काउंसलिंग जारी है।'

31 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची
BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY
ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर
ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट
फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है
एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!