नेपाली नौकरानी गिरफ्तार, राजगढ़ के सर्राफा सेठ का डेढ़ करोड़ का सोना लेकर हुई थी फरार / MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी करने के मामले में दो महिला समेत 10 नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। 

राजगढ़ के सराफा सेठ को खाने में नशा मिलाकर बेहोश कर गई थी

राजगढ़ पुलिस ने बताया कि चोरी करने के पहले आरोपियों की महिला साथी ने एक महीने तक घर में नौकरानी बनकर रैकी की थी। घर के एक-एक सदस्य और सामान का पता लगाया। मौका पाते ही खाने में नशे की गोलियां खिलाकर नेपाल से आए साथियों के साथ घर से सोने, चांदी और नकदी समेत डेढ़ करोड़ रुपए का सामान चुराकर दिल्ली भाग गई। चोरों के इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस को 7 दिन तक समोसे बेचने वाले से लेकर भिखारी तक बनना पड़ा। पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल 10 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया पूरा माल जब्त कर लिया है।

राजगढ़ के सर्राफा व्यापारी राम गोयल के यहां डेढ़ करोड़ की चोरी कैसे हुई 

राजगढ़ के थाना पचोर क्षेत्र में रहने वाले सर्राफा व्यापारी राम गोयल के घर बीते 14 जुलाई को चोरी हो गई थी। रात को खाना खाने के बाद परिजन बेहोश हो गए थे। सुबह सोकर उठने पर नौकरानी गायब थी और घर से पूरा सामान भी। 

नेपाली नौकरानी सराफा सेठ के दिल्ली वाले दामाद के यहां काम करती थी

पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए नौकरानी का पता लगाना शुरू किया, तो जांच दिल्ली तक पहुंच गई। एडीजी भोपाल जोन उपेंद्र जैन ने बताया कि चोरी की वारदात को 28 साल की नौकरानी धनगढ़ी नेपाल निवासी अनुष्का उर्फ आशु और कुशलता भूकेल ने की थी। वह कंपनी के माध्यम से राम गोयल के दिल्ली में रहने वाले उनके दामाद के यहां नौकरी पर लगी थी।

विवाह समारोह का काम करने राजगढ़ आई थी नेपाली लड़की 

राम शादी कार्यक्रम के कारण करीब एक महीने पहले उसे राजगढ़ अपने घर ले आए। अनुष्का ने काम से सबका दिल जीत लिया और घर में कहीं भी आना-जाना करने लगी। इस दौरान उसने घर की पूरी रैकी कर ली। चोरी के बाद सभी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। 

नौकरानी से किस तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया

अनुष्का ने बताया कि 14 जुलाई को उसके बुलावे पर नेपाल से उसके तीन साथी दिल्ली होते हुए आए। वे दिल्ली से एक टैक्सी करके यहां दिन में पहुंचे। बस स्टैंड पर उनसे नींद की गोलियां लेकर वह घर आ गई। शाम को खाना बनाते समय उसने गोलियां खाने में मिला दीं। सभी के खाना खाने के बाद वह उनके बेहोश होने का इंतजार करने लगी। रात को सभी के बेहोश होते ही उसने अपने साथियों को घर के अंदर बुला लिया। चाबी के माध्यम से उसने अलमारियों से सामान चुराया और उसी टैक्सी से दिल्ली निकल गई। पुलिस को एक-एक कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली में सात दिन तक समोसे और चाय बेचने वाले से लेकर भिखारी तक बनना पड़ा। 

राजगढ़ डेढ़ करोड़ की चोरी में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की लिस्ट

बीरमान धामी उर्फ सम्राट निवासी आर्य समाज रोड, उत्तम नगर नई दिल्ली, मूल निवास ग्राम धनगढ़ी, नेपाल
अनुष्का उर्फ आशु और कुशलता भूकेल (28 साल) निवासी जनकपुर नेपाल, हाल निवासी बादलपुर नई दिल्ली
तेज रोक्या निवासी जिला अछम नेपाल, हाल निवासी लाल कुआं नई दिल्ली
भारत बहादुर थापा जिला कैलाली, नेपाल, हाल निवासी लाल कुआं नई दिल्ली
पवन (27 साल) निवासी आर्य समाज रोड उत्तम नगर नई दिल्ली (आरोपियों को चोरी के लिए वाहन बुक करने वाला)
कमल सिंह ठाकुर (58 साल) निवासी जिला बजरा नेपाल, हाल निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली (बेहोशी की दवाई उपलब्ध कराने वाला) 
मोहम्मद हुसैन (32 साल), निवासी बिंदापुर वेस्ट दिल्ली (चोरी के जेवरात खरीदने वाला) 
विक्रांत कुलकर्णी (25 साल), निवासी आर्य समाज रोड उत्तम नगर दिल्ली (जेवरात को गलाने में मदद करने वाला) 
सरिता शर्मा (40 साल), निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश, (अनुष्का को कंपनी में नौकरानी के लिए लगवाने वाली) 
बिलाल अहमद उर्फ सोनू (33 साल), निवासी ओखला, साउथ ईस्ट दिल्ली (आरोपी अनुष्का को नौकरानी के रूप में फरियादी के दामाद के यहां काम दिलवाने वाला)

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!