जबलपुर कोरोना: 7 पॉजिटिव मिले, 5 डिस्चार्ज किए, 70 संक्रमित, 3882 क्वॉरेंटाइन / JABALPUR NEWS

जबलपुर। जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग से आज बुधवार की शाम प्राप्त हुई जाँच रिपोर्ट्स में बावली महाराजपुर में साहू किराना के समीप रहने वाले 25 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज बुधवार को मिली जाँच रिपोर्ट्स में छह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में गणेश मंदिर दीक्षितपुरा निवासी बड़ा फुहारा में रूपाली शो रूम के सामने स्थित बैग दुकान का संचालक उम्र 45 साल, मदन मोहन मालवीय वार्ड निवासी तहसील कार्यालय के समीप  चाय की दुकान चलाने वाला 27 साल का युवक, आईटीआई माढ़ोताल दीनदयाल वार्ड निवासी 50 वर्षीय पुरुष,  पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आया ज्योति नगर आनन्द कुंज गढ़ा निवासी डेयरी व्यवसायी का 16 वर्षीय भतीजा , सिटी कोतवाली के समीप रहने वाली 28 वर्षीय महिला जिसके पिता पूर्व में संक्रमित पाये गये थे तथा हनुमानताल खेरमाई वार्ड निवासी पूर्व में पॉजिटिव पाई गई महिला का पति उम्र 45 वर्ष शामिल है। 

कोरोना से स्वस्थ होने पर पाँच व्यक्तियों को दी गई छुट्टी 

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने  पर आज बुधवार को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से पाँच व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों में बड़ा बाजार पाटन निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य 23 वर्षीय युवक एवं 3 वर्ष की बालिका, बड़ा मदार छल्ला हनुमानताल निवासी 36 वर्ष एवं 32 वर्ष के पुरुष तथा हनुमानताल खेरमाई मन्दिर के पास रहने वाली 45 वर्ष की महिला शामिल है । इन्हें मिलाकर जबलपुर अब तक पाये गये कुल 412 कोरोना संक्रमितों में से 328 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं और 14 की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 70 हो गये हैं।

02 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!