मंडला जिला पंचायत आफिस में महिला कर्मचारी की नृशंस हत्या / MP NEWS

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला के जिला पंचायत दफ्तर के अंदर एक महिला कर्मचारी दुर्गा मरावी की उसके सिरफिरे आशिक ने दिन दहाड़े हत्या (murder) कर दी। आरोपी दीपक वासनिक ने दफ्तर में घुसकर धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ तरीके से हमला किया और उसे मरा समझकर बाहर निकल गया। आरोपी युवक छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला है। उसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।

मंडला में महिला कर्मचारी को प्रेमी ने चाकू से गोदा, 

मंडला ज़िला पंचायत के दफ्तर में आज खून की होली खेली गयी। दफ्तर में रोज की तरह कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। उसी दौरान एक युवक दफ्तर में घुसा और यहां फोटो कॉपियर मशीन पर काम करने वाली कर्मचारी पर धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। लहूलुहान हालत में युवती अपनी जान बचाकर एक से दूसरे कमरे में भागी लेकिन आरोपी ने दीपक वासनिक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। वो लगातार उस पर तब तक वार करता रहा जब तक वो खून से लथपथ होकर गिर नहीं गयी। युवती जब अधमरी होकर वहीं गिर पड़ी तब आरोपी युवक वहां से भाग गया।

मंडला  जिला पंचायत आफिस में पूरे स्टाफ के सामने हुई हत्या

आरोपी युवक खुले आम लड़की पर वार कर रहा था। दफ्तर में सारा स्टाफ मौजूद था। लेकिन किसी ने लड़की को बचाने या आरोपी को पकड़ने की कोशिश नहीं की। सब तमाशबीन बने अपनी जान बचाकर बैठे रहे।आरोपी के जाने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और फिर लड़की को अस्पताल ले जाया गया।लड़की इतनी बुरी तरह ज़ख्मी थी कि उसकी सांस उखड़ रही थी। अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.आरोपी दीपक वासनिक और युवती के बीच चार साल से अफेयर था। लेकिन करीब चार महीने पहले लड़की ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था। इसी से दीपक गुस्से में था. वो लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन लड़की तैयार नहीं थी। शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी बीच ये विवाद इतना बढ़ गया कि युवक छिंदवाड़ा से मंडला आ गया और युवती की जान ले ली।

हत्या करते हुए हंस रहा था आरोपी

इस खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी को कोई पश्चाताप नहीं था। बल्कि वो जोर जोर से हंस रहा था.जब पुलिस घायल युवती को अस्पताल ले जा रही थी उस दौरान युवक ज़ोर ज़ोर से हंस कर कह रहा था कि मैंने उसे ऐसा मारा है कि वो बच ही नहीं सकती।

प्रेम प्रसंग का मामला 

पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि दीपक वासनिक के युवती से करीब चार वर्ष से प्रेम संबंध रहे, जिसके चलते दीपक उससे शादी करना चाहता रहा, लेकिन करीब चार माह से युवती ने दीपक से बातचीत करना बंद कर दिया, जिससे दीपक परेशान हो गया, कई बार उसने युवती से बात करने की कोशिश की लेकिन युवती बात करने के लिए तैयार नहीं थी। जिसके चलते गुस्साया दीपक आज छिंदवाड़ा से सीधे मंडला स्थित आफिस पहुंच गया और उसकी हत्या कर दी।


30 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ठंडा और गर्म पानी एक साथ फ्रीजर में रखें तो पहले कौन सा बर्फ बनेगा
क्या सचमुच बारिश के साथ केंचुए भी गिरते हैं, यदि नहीं तो अचानक कहां से आते हैं
मध्यप्रदेश में नायब तहसीलदार की पत्नी का बलात्कार
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला
इंदौर के बड़े व्यापारी और स्कूल के संचालक ने सुसाइड किया
GWALIOR में बारिश कम होती है फिर अकाल क्यों नहीं पड़ता, जबकि पहले पड़ता था
मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल विस्तार: लिस्ट में किस-किस का नाम, शपथ ग्रहण कब होगा
'धन्यवाद' के लिए अंग्रेजी में Thank You और Thanks दो शब्द क्यों है
आकाशीय बिजली में कितना करंट होता है, वह जमीन पर ही क्यों गिरती है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
ग्वालियर में मुरैना-भिण्ड से आने वालों पर प्रतिबंध, क्वारेंटाइन किए जाएंगे
भोपाल विधान एलीना सोसायटी में चौथी मंजिल से 5 लोगों सहित नीचे गिरी लिफ्ट
इंदौर में जज के बेटे ने स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी, पालतू कुत्ते पर भोंक रहा था
मध्य प्रदेश कोरोना: 13000 से ज्यादा पॉजिटिव, 2500 से ज्यादा एक्टिव, मुरैना में त्राहिमाम
अतिथि शिक्षकों की नियमितीकण की प्रक्रिया शुरू करे सरकार: लक्ष्मण सिंह
मध्यप्रदेश में कॉलेज स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा, पढ़िए कहां उलझ गया
कोर्ट में कपटपूर्ण याचिका दाखिल करने वाला वापस घर जाता है या जेल
OMG! मात्र ₹70000 की स्कूटी के लिए 18 लाख का VIP नंबर
कैलाश विजयवर्गीय: 2018 में भाजपा को हरवाया था, 2020 का उपचुनाव भी हरवाना चाहते हैं 
भोपाल में 24 नए कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी, पूरे शहर में अब 210 इलाके संक्रमित
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार के लिए आनंदीबेन को प्रभार , पढ़िए दिल्ली में क्या हुआ

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!