भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बैरागढ़ इलाके में रविवार सुबह एक फ्लैट में दो भाइयों की लाशें मिलीं। दरवाजे बंद होने के कारण एक पुलिसकर्मी दूसरे फ्लैट की बालकनी के रास्ते अंदर पहुंचा। लाशें 7 से 8 दिन पुरानी बताई जा रही हैं। फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने सुबह पुलिस को सूचना दी थी।  बैरागढ़ थाने के टीआई शिवपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि इलाहाबाद बैंक रोड शिव मंदिर के पास एक बिल्डिंग के फ्लैट में 35 साल का नरेश लालवानी अपने बड़े भाई 37 वर्षीय भाई धर्मेश लालवानी के साथ रहता था। सुबह पड़ोसियों ने यहां लगातार बदबू आने की सूचना दी। 

नरेश का शव फर्श पर खून से लथपथ और धर्मेश का शव  फंदे पर लटका मिला 

दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिसकर्मी पड़ोसी के फ्लैट की बालकनी के रास्ते अंदर पहुंचा। यहां पर नरेश का शव फर्श पर खून से लथपथ मिला, जबकि धर्मेश दरवाजे के पास फंदे से लटका था। नरेश की लाश 7 से 8 दिन और धर्मेश की 3 से 4 दिन पुरानी लग रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिए हैं। इसके बाद ही मौत का समय और कारणों का पता चल पाएगा। 

पुलिस ने बताया कि यह मकान नरेश और धर्मेश का ही है। करीब 8 साल पहले उनके पिता दौलतराम अजमेर में एक वृद्धाश्रम में रहने चले गए। दोनों भाई तभी से साथ में रह रहे थे। उनकी एक बहन के भी अजमेर में होने की जानकारी मिली है। पुलिस को रिश्तेदारों ने बताया कि नरेश बीमार चल रहा था। कुछ दिनों से वह खाना भी नहीं खा रहा था। धर्मेश उसके कारण मानसिक तनाव में था। घटना को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है।


28 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में मुरैना-भिण्ड से आने वालों पर प्रतिबंध, क्वारेंटाइन किए जाएंगे
आकाशीय बिजली में कितना करंट होता है, वह जमीन पर ही क्यों गिरती है
ठंडा और गर्म पानी एक साथ फ्रीजर में रखें तो पहले कौन सा बर्फ बनेगा
भोपाल विधान एलीना सोसायटी में चौथी मंजिल से 5 लोगों सहित नीचे गिरी लिफ्ट
मध्यप्रदेश में नायब तहसीलदार की पत्नी का बलात्कार
गर्भाधान संस्कार क्या होता है, क्या सचमुच गुणवान संतान की प्राप्ति होती है
इंदौर में जज के बेटे ने स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी, पालतू कुत्ते पर भोंक रहा था
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी, पढ़िए
भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता है
सीएम शिवराज सिंह के तिरुपति रवाना होते ही भोपाल में 2 दिग्गजों का डिनर, ये समीकरण कुछ कहता है
GWALIOR में बारिश कम होती है फिर अकाल क्यों नहीं पड़ता, जबकि पहले यह अकाल पीड़ित क्षेत्र था
मध्य प्रदेश कोरोना: 1000 की तरफ बढ़ता इंदौर, भिंड-मुरैना महामारी की चपेट में
क्या सचमुच बारिश के साथ केंचुए भी गिरते हैं, यदि नहीं तो अचानक कहां से आते हैं
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला
जिस डॉक्टर को सीएम शिवराज सिंह ने सस्पेंड करवाया था कलेक्टर ने बहाल करवा दिया
झूठा आरोप लगाकर निर्दोष व्यक्ति को फंसाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि के लिए गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा
मप्र में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' योजना: राज्य शिक्षा केन्द्र
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!