भोपाल में पुराने से नए शहर में शिफ्ट कोरोना संक्रमण, 51 नए मरीज मिले, 4 की मौत / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण का दायरा अब पुराने शहर से नए शहर की ओर शिफ्ट होता दिख रहा है। रविवार को मिले 74 पॉजिटिव मरीजों में से 52 मरीज नए शहर के थे, जबकि सोमवार को आए संक्रमितों के नए शहर से ज्यादा केस हैं। नए शहर के माता मंदिर से 4, सर्वोदय क्वारैंटाइन सेंटर से 6, राजीव नगर से 3 और विद्यानगर से 3 नए केस सामने आए हैं।   

राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की रविवार रात आई रिपोर्ट में चार लोगाें की कोरोना के कारण मौत की पुष्टि की गई है। भोपाल में अब मौत का आंकड़ा 109 और संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच चुकी है। रविवार को 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । करीब ढाई हजार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

राजधानी भोपाल में सोमवार को 51 संदिग्ध मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक जुलाई से भोपाल में हर रोज 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस आ रहे हैं। इस बीच 4 और 5 जुलाई को 70 से ज्यादा कोरोना केस मिले थे। अब कोरोना संक्रमण नए और पुराने दोनों शहरों में पहुंच गया है। अब यह आंकड़ा 3175 पर पहुंच चुका है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 109 हो गई है। वहीं ठीक होने वाले ढाई हजार से अधिक हो चुके हैं।


06 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जनता बताइए, मेरी और शिवराज की जोड़ी चाहिए या दिग्विजय और कमलनाथ की: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा
ग्वालियर में 'महाराज' के महल के सामने कमलनाथ कैंप लगाएंगे, उपचुनाव तक वहीं रहेंगे 
रीवा को मंत्री पद नहीं मिला तो क्या एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिल गई 
एसिड अटैक की कोशिश भी गंभीर अपराध है, पढ़िए और सबको बताइए 
सावन के महीने में 300 साल बाद चमत्कारी दुर्लभ संयोग 
मुख्यमंत्री की कुर्सी में एक पाया थोड़ा बड़ा लगा दिया है 
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !