भारत में फिर से लॉकडाउन या अनलॉक 3.0 की राहत, फैसला 27 जुलाई को / NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। एक बार फिर फैसले की तारीख आ गई है। 27 जुलाई 2020 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। इसके बाद फैसला किया जाएगा कि भारत में एक बार फिर लॉक डाउन करना है या फिर अनलॉक 3.0 के तहत आम जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए कुछ और प्रतिबंधों में राहत देनी है। 

यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस साल अप्रैल महीने से अब तक पीएम मोदी कई बार ऐसी बैठकें कर चुके हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ फोन पर चर्चा की थी और हालात का जायजा लिया था।

इस बीच, केंद्र सरकार ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम की सरकारें से कहा है कि वे अपने यहां कोरोना संक्रमण के टेस्ट में तेजी लाएं। इस राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं, जिनको लेकर सरकार चिंतित है। इस बारे में मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के स्तर पर हाईलेवल मीटिंग हो चुकी है। 

कोरोना इलाज के लिए 21 दवाओं की पहचान

इस बीच, कोरोना वायरस का इलाज खोजने में जुटे शोधकर्ताओं को मौजूदा दवाओं में से ऐसी 21 की पहचान की है, जिनसे इस घातक वायरस का इलाज किया जा सकता है। ये दवाएं वायरस की प्रतिकृति बनने पर रोक लगाने में सक्षम पाई गई हैं। यह खतरनाक वायरस अपनी इसी क्षमता के जरिये कोशिकाओं को संक्रमित करता है।

नेचर पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, इन 21 दवाओं में से चार को रेमडेसिविर के साथ असरदार पाया गया है। रेमडेसिविर एंटीवायरल दवा है, जिसके उपयोग से इस समय कोरोना पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है।

FSSAI ने कहा, इम्युनिटी बढ़ाना है तो खाएं ये चीजें

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने उन खाद्यपदार्थों की लिस्ट जारी की है, जिनके सेवन से कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है। FSSAI के अनुसार, विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों को खाने से इम्युनिटी यानी बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ती है। FSSAI ने अपनी लिस्ट में आंवला, संतरा, पपीता, शिमला मिर्च, अमरूद और नींबू को शामिल किया है। FSSAI ने अपनी रिपोर्ट में इस प्रत्येक खाद्यपदार्थ की खूबियां गिनाई हैं।

25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित
कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे 
चिरायु अस्पताल की डायरेक्‍टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव 
चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं 
ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
बिना फेस मास्क वाले मंत्री ने कहा राखी से कोरोना फैल सकता है, ई-राखी भेजें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !