बैरागढ़ भोपाल के लिए 10 नई ट्रेनों का स्टॉपेज स्वीकृत / BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
संत हिरदाराम नगर। भोपाल की लालघाटी और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर 10 ट्रेनों के स्टॉपेज स्वीकृत किए गए हैं। इन ट्रेनों के स्टॉपेज के साथ ही स्टेशन को अपग्रेड करने की बाधा भी दूर हो गई है।

विधायक एवं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने यहां के विभिन्न संगठनों की मांग पर पांच ट्रेनों के स्टापेज के आदेश जारी कर दिए हैं। श्री शर्मा के मुताबिक हमने स्टेशन के विकास की दृष्टि से ट्रेनों के स्टापेज की मांग की थी। रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों को निशातपुरा से रवाना करने की मांग मंजूर कर स्टेशन के विकास की सैद्घांतिक सहमति दे दी है। प्रस्तावित ट्रेनों अब भोपाल मुख्य स्टेशन पर नहीं रूकेंगी।

इन ट्रेनों का स्टापेज हुआ स्वीकृत

रेलवे बोर्ड ने 14319/ 14320 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस, 9313/9314 इंदौेर-राजेंद्र नगर-पटना एक्सप्रेस, 9413/9414 अहमदाबाद-कोलकात्ता एक्सप्रेस, 22911/22912 क्षिप्रा एक्सप्रेस एवं 9321/9322 इंदौर-पटना एक्सप्रेस का स्टोपेज स्वीकृत किया है। अप एवं डाउन दोनों रूट पर ट्रेनें संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रूकेंगी। रेलेवे सूत्रों के मुताबिक देश भर में 45 ट्रेनों के सुविधा की दृष्टि से स्टापेज बदले गए हैं उनमें यह 5 ट्रेनें भी शामिल हैं।

स्टापेज अपग्रेड होने की राह आसान

फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही बंद है। रेल ट्रेफिक सामान्य होते ही यह ट्रेनें रूकनें लगेंगी। इससे संत हिरदाराम स्टेशन के विकास की राह आसान हो जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने से कारोबार और ट्रेफिक सुविधा का भी विस्तार होगा। भविष्य में स्टेशन को अपग्रेड करने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। फिलहाल संत हिरदाराम नगर स्टेशन डी ग्रेड में शामिल है। धीरे-धीरे यह बी ग्रेड तक आ सकता है। 

अब स्टेशन को अपग्रेड कराएंगे

संत हिरदाराम नगर स्टेशन के विकास एवं सुविधा के लिए हम काफी समय से ट्रेनों के स्टापेज के प्रयास कर रहे थे। रेलवे बोर्ड ने हमारी मांग मान ली है। अब स्टेशन को अपग्रेड कराने की मुहिम शुरू की जाएगी। स्टापेज होने से आय भी बढ़ेगी। इससे अपग्रेड की बाधा स्वतः दूर हो जाएगी।
- रामेश्वर शर्मा, प्रोटेम स्पीकर, स्थानीय विधायक

25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित
कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे 
चिरायु अस्पताल की डायरेक्‍टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव 
चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं 
ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
बिना फेस मास्क वाले मंत्री ने कहा राखी से कोरोना फैल सकता है, ई-राखी भेजें
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!