मध्य प्रदेश कोरोना: बेकाबू हुआ भोपाल, ग्वालियर-नीमच भी लाल / MP CORONA UPDATE NEWS

भोपाल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलिटिन दिनांक 11 जून 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार ओवरऑल मध्य प्रदेश का डाटा राहत देता है लेकिन भोपाल के हालात बेकाबू हो गए हैं। आज फिर भोपाल में 85 पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ भोपाल में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 543 हो गई है। इंदौर के अलावा ग्वालियर और नीमच में भी कोरोना लाल (खतरनाक स्थिति) हो चुका है। दोनों शहरों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 11 JUNE 2020 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 7971 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 34 रिजेक्ट हो गए। 7779 नेगेटिव लेकिन 192 पॉजिटिव निकले। इसी के साथ मध्यप्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 10241 हो गई। 4 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 431, 150 मरीजों के डिस्चार्ज के साथ कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 7042 और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 2768 है। 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

भोपाल के हालात बेकाबू हो गए हैं। अनलॉक से पहले तक भोपाल में प्रतिदिन औसत 50 से कम पॉजिटिव मामले दर्ज होते थे परंतु अब ग्राफ लगातार 50 से अधिक और 100 के नजदीक बना हुआ है। 
भोपाल में इन दिनों पॉजिटिव मरीजों की संख्या डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या से ज्यादा है। 
इंदौर की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। 3922 कुल संक्रमित लोगों में से 163 मरीजों की मृत्यु के बाद 1143 मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। 
उज्जैन की स्थिति में सुधार हुआ है। एक्टिव मामले 100 से नीचे चले गए हैं। 
ग्वालियर 106 और नीमच 120 एक्टिव केस के साथ रेड लाइन पर आकर खड़े हो गए हैं। दोनों शहरों में संक्रमण का खतरा बढ़ चुका है।


11 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
लो जी, कमलनाथ को पता ही नहीं था, दिल्ली में उनके खिलाफ क्या पक रहा है
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
MP BOARD 12th EXAM: 4 श्रेणी के छात्रों को परीक्षा से छूट का नोटिफिकेशन
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
तांत्रिक बाबा से भूत-प्रेत झड़वाने आए 19 करोना पॉजिटिव, बाबा की भी कोरोना से मौत
ROJGAR SETU REGISTRATION यहां करें
MPPEB: प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज़ टेस्ट (PV&FT) के लिए आवेदन शुरू
दिग्विजय और कमलनाथ के आरोप, शिवराज सिंह का जवाब
RGPV : प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन
फुटबॉल कोच ने नाबालिग छात्रा का रेप किया, गिरफ्तार
ग्वालियर में छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल, जनरल प्रमोशन के लिए
बिना अनुमति घर में घुसने वालों के खिलाफ 3 तरह की धाराओं में FIR दर्ज हो सकती है
मध्यप्रदेश में बस ऑपरेटरों का टैक्स माफ करने की तैयारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्थिति खतरे के बाहर, फोन पर बात की
पेड़ की पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है, धूप में सूखती क्यों नहीं
MPTET-3 EXAM DATE: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख तय

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!