GWALIOR शहर के बंटवारे को लेकर किन्नरों के बीच फायरिंग / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। इलाके के बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में विवाद हो गया और दोनों तरफ से फायरिंग हो गई। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के मैदाई मोहल्ला की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियर थाना क्षेत्र के मैदाई मोहल्ला निवासी सोनम किन्नर रहती है। सोनम का इलाके को लेकर महलगांव निवासी पलक किन्नर से चल रहा है। विवाद में दोनों पक्ष कई बार थाने भी पहुंचे हैं। इलाके के बंटवारे को लेकर इनके बीच विवाद हो गया और दोनों ही पक्षों से फायरिंग हो गई।

फायरिंग का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। यहां पर सोनम की शिकायत पर पलक, बेबो तथा काव्या किन्नर की शिकायत पर सोनम, सुनील और सोलंकी के खिलाफ फायरिंग का क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।


13 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

KAMAL NATH के सबसे नजदीकी विधायक कोरोना पॉजिटिव
MP NEWS: महिला अधिकारी ने दलित कर्मचारी से जूते सैनिटाइज करवाए
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है, आइए जानते हैं 
DELHI में टीवी एक्ट्रेस की मां कोरोना पॉजिटिव फिर भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!