MP IAS TRANSFER LIST: मंत्रालय में अटैच उप सचिवों को विभाग बांटे / MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इनमें ज्यादातर उन आईएएस अफसरों को विभागीय पदस्थापना दी गई है जिन्हें किसी शिकायत या विवाद के चलते प्रमुख पदों से हटा कर मंत्रालय में अटैच कर दिया गया था।

डॉ श्रीकांत पांडे बिना विभाग के अपर सचिव से अपर सचिव राजस्व विभाग मध्यप्रदेश शासन 
श्रीकांत बनोठ बिना विभाग के उप सचिव से प्रबंध संचालक कृषि उद्योग विकास निगम भोपाल 
श्री जगदीश चंद्र जटिया बिना विभाग के उप सचिव से उप सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन 
श्री भास्कर लक्षकार उपसचिव राजस्व विभाग से प्रबंध संचालक, लघु उद्योग निगम तथा संचालक, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्यम, मध्यप्रदेश शासन 
श्री छोटे सिंह बिना विभाग के उप सचिव से उप सचिव श्रम विभाग 

श्री दीपक कुमार सक्सेना बिना विभाग के उप सचिव से प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम, भोपाल 
श्री बसंत कुर्रे बिना विभाग के उपसचिव से संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास तथा उप सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) 
श्री चंद्रशेखर वालिम्बे: सचिव भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (RERA) भोपाल से अपर आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश 
श्री बी विजय दत्ता: बिना विभाग के उप सचिव से उप सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग 
श्री गिरीश शर्मा: प्रमुख सलाहकार, नगरीय प्रशासन, अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल से संचालक अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल 

12 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
स्वस्थ इंसान का हृदय 1 मिनट में कितना खून पंप करता है
लो जी, कमलनाथ को पता ही नहीं था, दिल्ली में उनके खिलाफ क्या पक रहा है
चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
ग्वालियर में छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल, जनरल प्रमोशन के लिए
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
पेड़ की पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है, धूप में सूखती क्यों नहीं
थ्री पिन प्लग का पहला पिन शेष दोनों पिन से बड़ा क्यों होता है
RGPV : प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन
बिना अनुमति घर में घुसने वालों के खिलाफ 3 तरह की धाराओं में FIR दर्ज हो सकती है
मध्य प्रदेश कोरोना: बेकाबू हुआ भोपाल, ग्वालियर-नीमच भी लाल
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
IPC की एक धारा ऐसी जिसमें आत्महत्या को भी हत्या माना जाता है, क्या आप जानते हैं 

कॉलेज स्टूडेंट से लेकर यूनिवर्सिटी कुलसचिव तक के लिए राज्यपाल की गाइडलाइन

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!