56 दुकान से खाना पैक करवाकर ले जाने की अनुमति मिलेगी / INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। 56 दुकान को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति जिला प्रशासन जल्द जारी करेगा। शुक्रवार को 56 दुकान एसोसिएशन और कलेक्टर मनीष सिंह के बीच हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। दुकानदारों ने कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताईं तो उन्होंने कहा कि आप लोग दुकानें खोलने की तैयारी करें। प्रशासन जल्द ही टेकअवे (पैक करवाकर ले जाना) के हिसाब से दुकानें खोलने की अनुमति जारी करेगा। कलेक्टर ने दुकानदारों से कहा कि अभी प्रशासन लोगों को यहां खड़े रहकर खाने की अनुमति नहीं दे सकता लेकिन उनके ऑर्डर पैक करके उन्हें दे सकेंगे। यह सुनिश्चित करना होगा कि लेन-देन के दौरान शारीरिक दूरी का पूरा पालन किया जाए। 

दुकानदारों ने उन्हें बताया कि बाजार में आने वाले लोगों को हर दुकान पर टोकन दिए जाएंगे और माइक पर उनके नंबर अनाउंस किए जाएंगे। अपने नंबर के हिसाब से लोग आकर ऑर्डर की डिलिवरी ले सकेंगे। कलेक्टर ने दुकानदारों से कहा कि यदि टेक अवे सिस्टम के परिणाम अच्छे रहे तो प्रशासन 56 दुकान बाजार को लोगों के लिए खोलने पर भी विचार करेगा।

बैठक के बाद 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि दुकानदारों ने तय किया है कि बाजार के दोनों तरफ दाहिने ओर से लोगों को प्रवेश दिया जाएगा और बायीं तरफ से लोग सामान लेकर बाहर जा सकेंगे। इससे लोग एक-दूसरे को क्रॉस नहीं कर सकेंगे। 56 दुकान को सुबह सात से शाम सात बजे तक खोला जाएगा। कलेक्टर ने जल्द ही इसके आदेश जारी करने का भरोसा दिया है। 


27 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में जज के बेटे ने स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी, पालतू कुत्ते पर भोंक रहा था
ग्वालियर में मुरैना-भिण्ड से आने वालों पर प्रतिबंध, क्वारेंटाइन किए जाएंगे
सुनिए पीएम मोदी के बारे में कांग्रेस विधायक वो बयान जिसके बाद गोलियां चल गईं
भोपाल के बड़े कपड़ा व्यापारी की कोरोना से मौत, बाजार में दहशत
बीमा प्रीमियम देने के बाद रसीद मिलने से पहले मौत हो जाए तो क्लैम मिलेगा या नहीं
भारत में सभी सामान्य रेल सेवाएं रद्द, पढ़िए रेलवे बोर्ड का नया फैसला
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी, पढ़िए
एक पेड़ जिसके फल में इम्यूनिटी, टहनियां टूथब्रश और पत्ते माउथ फ्रेशनर होते हैं, भविष्यवाणी भी करता है
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!