TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइड किया / NATIONAL NEWS

भोपाल। सुशांत सिंह राजपूत के असमय दुनिया छोड़ जाने का जख्म अभी भरा भी नहीं है कि एक और आत्महत्या की खबर आ गई है। खबर है कि मशहूर TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइड कर लिया है। 16 साल की उम्र में Siya Kakkar ने अपने TikTok वीडियो के जरिए देशभर में शौहरत हासिल कर ली थी। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि Siya Kakkar ने यह कदम क्यों उठाया। मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है। भयानी के अनुसार, Siya Kakkar ने आखिरी बार अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से बात की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

वहीं मैनेजर अर्जुन सरीन ने माना है कि बीती रात उनकी Siya Kakkar से बात हुई थी। हालांकि उनकी साफ कहना है कि बातचीत में जरा भी नहीं लगा कि Siya Kakkar परेशान है या ऐसा कोई कदम उठाने जा रही है। Siya Kakkar सोशल मीडिया पर खासी लोकप्रिया है। TikTok के अलावा Siya Kakkar के इंस्टाग्राम वीडियो भी खासे लोकप्रिय होते थे। उनके इंस्टाग्राम पर 91 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं TikTok पर उन्हें करीब 11 लाख लोग फॉलो करते हैं। TikTok पर उन्होंने करीब 20 घंटे वीडियो पोस्ट किया था। अपने आखिरी इंस्टाग्राम वीडियो में Siya Kakkar ने पंजाबी गाने पर डांस लिया था, जिसे उनके चाहने वालों ने खूब पसंद किया था।

Siya Kakkar की निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। गूगल के मुताबिक, Siya Kakkar का जन्म 2004 में दिल्ली में हुआ था। हालांकि कहीं-कहीं उनके मुंबई का बताया गया है। अपुष्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Siya Kakkar ने दिल्ली के st. xavier हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी की थी। अब वे दिल्ली के ही सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेज्युऐशन कर रही थीं। उन्हें यूट्यूब चैनल फ्लूइडिक डांस अकेदमी के लिए भी डांस किया था।


25 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता है
इस लड़की से कोई शादी करने को तैयार नहीं था, आज मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है
कार की विंडशील्ड तिरछी क्यों होती है, जबकि बस में सीधी होती है
यदि इंटरनेट बैंकिंग के बाद लॉगआउट करना भूल जाएं तो क्या होगा, ध्यान से पढ़िए
ग्वालियर में बैरल में फंसी गोली प्रॉपर्टी डीलर के पेट को चीरते हुए पड़ोसी की दीवार में धंसी, मौत
JABALPUR इंजीनियर के यहां सोने की सिल्लियां मिलीं थीं, अब इलाहाबाद में लॉकर और नागपुर में प्रॉपर्टी की सूचना
जीभ पर कड़वा स्वाद थोड़ी देर से क्यों आता है जबकि मीठा पहले
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा की बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह का बयान
NRI लड़की को FB पर लाइक करते ही बैंक खाता खाली
मध्य प्रदेश कोरोना: चंबल में ब्लास्ट, ग्वालियर भी लाल, भोपाल बेहाल
MPPEB जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द, ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार
मध्यप्रदेश में क्या 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया
जीतू पटवारी के बयान पर बवाल, CM शिवराज सिंह ने मोर्चा खोला, माफी मांगनी पड़ी
SIHORA: खुले में शौच को गई महिला की हत्या 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !