MPPEB जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द, ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार / MP NEWS

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग जुलाई में होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर चुका है। मध्यप्रदेश शासन की तरफ से शैक्षणिक संस्थाओं को 31 जुलाई तक लॉकडाउन रखने के आदेश जारी हो चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज करीब 18 लाख कॉलेज स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन की घोषणा कर दी है। ऐसी स्थिति में यह सुनिश्चित हो गया है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश द्वारा जुलाई माह आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी जाएंगी। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक एमपी पीईबी की ओर से ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ था।

MPPEB: कौन-कौन सी परीक्षाएं स्थगित होंगी

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की तीन परीक्षाओं पर फिर संकट खड़ा हो गया है। इनमें प्री वेटरनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट, पीपीटी (प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट) और डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट शामिल है। यह दूसरा मौका है जब परीक्षाएं स्थगित होंगी। इसके पहले मार्च में परीक्षाएं स्थगित हुई थीं। कोरोना के कारण यह परीक्षाएं करीब चार महीने की देरी से हो रही थीं लेकिन अब और देरी से होंगी। इन सभी परीक्षाओं में हर साल औसतन पांच लाख उम्मीदवार प्रदेशभर से शामिल होते हैं। 

बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए जो संभावित परीक्षा की तारीख घोषित की है, उनमें प्री वेटरनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट 18 और 19 जुलाई, डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट 18 और 19 जुलाई और पीपीटी (प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट) 25 और 26 जुलाई शामिल है। 

उम्मीदवार भी नहीं दिखा रहे रुचि 

यदि इस बार भी परीक्षा स्थगित हुई तो एक बार फिर परीक्षाएं करीब एक महीने के लिए टल जाएंगी। इन परीक्षाओं में औसतन हर साल करीब पांच लाख उम्मीदवार शामिल होते हैं। इसी हिसाब से बोर्ड ने तैयारियां भी की हैं लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल होने में कम रुचि दिखा रहे हैं। हर बार की तुलना में इस बार आधी संख्या में भी आवेदन नहीं मिले हैं।

23 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

गरीबों की पैसेंजर ट्रेन बंद करने जा रहा है रेलवे बोर्ड, मध्य प्रदेश की 4 पैसेंजर लिस्ट में
कमजोर कांग्रेस के कारण बेलगाम हो रही है शिवराज सिंह सरकार
INDORE यादव परिवार के 3 सदस्य एवं महाराष्ट्र के महंत की रोड एक्सीडेंट में मौत
100% काला रंग क्या सामान्य आंखों से देखा जा सकता है, आइए जानते हैं दुनिया की सबसे काली चीज क्या है
क्या शासकीय कर्मचारी को कोई भी अधिकारी दंडित/बर्खास्त कर सकता है, ध्यान से पढ़िए
CORONA की दवा मेडिकल स्टोर पर, कीमत ₹3500 प्रति टेबलेट स्ट्रिप
एमपी बोर्ड में जुलानिया का जादू चलेगा या नहीं!
SBI में FD-RD की बजाए SBI ETF में निवेश कीजिए, दुगना ब्याज (9%) मिलेगा
पैसेंजर ट्रेन कब से चलेंगी, तारीख घोषित, तैयारियां शुरू 
21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन क्यों कहा जाता है
सूर्य की किरणें समुद्र में कितनी गहराई तक प्रकाश फैला सकती हैं
मजबूरी भी शौक को जन्म देती है: SUCCESS TIPS by विनय तिवारी IPS
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: NPS छोड़कर OPS का लाभ पाने का विकल्प खुला
जबलपुर विधायक के दो बैंक खाते खाली कर गए साइबर चोर, माननीय को पता तक नहीं चला 
RAISEN से BF संग भागी नाबालिग को इंदौर पुलिस ने पकड़ा तो एसिड पी लिया
भोपाल में दादा के लिए बांधी रस्सी से पोते की मौत
दवा के पैकेट में 2 टेबलेट के बीच ज्यादा गैप क्यों होता है, सिर्फ 1 टैबलेट के लिए 10 टेबलेट जितना बड़ा पैकेट क्यों देते हैं
कील पानी में डूब जाती है लेकिन लोहे का जहाज तैरता रहता है, ऐसा क्यों
क्या किसी वेतन आयोग की अनुशंसा, सरकार पर पूर्ण रूप से बाध्यकारी होती है?

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!