भोपाल में दुल्हन काेरोना संक्रमण मामला: दूल्हा-दुल्हन सहित बहनोई व मामा पर FIR / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मंडीदीप क्षेत्र में 4 दिन पहले नवविवाहित काेरोना संक्रमित पाई गई थी, इस मामले में  सतलापुर थाना पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के साथ बहनोई और मामा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

इस मामले में दूल्हा खुद इमरजेंसी के नाम पर ई-पास बनवाकर बारात लेकर भोपाल आया था। इसमें उसके साथ बहनोई और मामा शामिल थे। बारात जाटखेड़ी स्थित कंटेनमेंट एरिया में लगी थी। इसके बाद दूल्हा चोरी-छिपे वहां से बारात लेकर सतलापुर आ गया। कार में दूल्हा-दुल्हन समेत चार लोग सवार हुए थे। सतलापुर थाना पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के साथ बहनोई और मामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। मिसराेद थाने में भी दुल्हन और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मिसराेद पुलिस का मानना है कि दुल्हन आइसोलेशन में नहीं रही, इसलिए उसे आरोपी बनाया गया है।

लॉकडाउन के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले 3 पर FIR 

मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर शुक्रवार को तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक, मिसरोद थाना क्षेत्र में कोरोना महामारी को फैलाने और लोगों के जीवन को संकट में डालने के आरोप में जाटखेड़ी डोलक बस्ती की निवासी रीना पटेल और शांति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इधर, ऐशबाग थाना क्षेत्र के बाग फरहत अफजा निवासी निशात अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनका कोरोना सैंपल लेकर इन्हें आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी। इसका पालन नहीं करने, लॉकडाउन का उल्लघंन करने और बिना अनुमति शहर छोड़कर जाने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। तीनों आरोपियों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इन्होंने आइसोलेशन के निर्देशों का भी उल्लंघन किया है।


23 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

क्या रात में मोबाइल फोन यूज करने से मोटापा बढ़ता है, पढ़िए डॉक्टर क्या कहते हैं 
GOOGLE CHROME UPDATE कर लीजिए, कई नए फीचर्स आ गए हैं
बस की सीट पर न्यूजपेपर रखकर बैठने से क्या जी-मिचलाना बंद हो जाता है
कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
लॉकडाउन 4.0 में जबलपुर में क्या खुलेगा और क्या नहीं: कलेक्टर ने बताया
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
थर्मल गन को गच्चा देने मजदूर पैरासिटामोल टेबलेट खा रहे हैं, RPF को अलर्ट किया
मध्य प्रदेश कोरोना: आज 49वां जिला, 8 में 100 प्लस, 24 में 10 से ज्यादा
कमलनाथ के लिए कोरोना से भी बुरी खबर
सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल (IAS) को खंडवा कलेक्टर पद से हटाया
रिलायंस Jio ने अपना सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान बंद कर दिया
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
भोपाल स्टेशन से चलेंगी 22 ट्रेनें, यह होंगे नए नियम
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर जयभान सिंह पवैया की टीस निकल ही गई 
भोपाल में शादी के 2 दिन बाद दुल्हन कोरोना पॉजिटिव मिली, पति सहित 32 क्वारैंटाइन
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
तीन मजदूरों ने साथी की पत्नी को बंधक बनाकर गैंगरेप किया
इंदौर में कोरोना से तीसरे डॉक्टर की मौत, चोइथराम अस्पताल में भर्ती थे
बच्चा चोर के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है, कितनी सजा होती है, पढ़िए
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर जयभान सिंह पवैया की टीस निकल ही गई
भिंड के 1 घर में अचानक कोबरा सांप निकलने लगे, 1 सप्ताह में 123 निकले 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!