ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। रेलवे बोर्ड ने 1 जून से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें 6 ट्रेनों का स्टॉपेज ग्वालियर में भी है। गुरुवार सुबह 10 बजे जैसे ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट ओपन हुई तो लोगों ने बुकिंग शुरू कर दी। 30 मिनट बाद अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बन चुकी थी। उधर रेलवे प्रबंधन अब यात्रियों की चेकिंग से लेकर एंट्री व एग्जिट को लेकर प्लान बनाकर तैयारियों में जुट गया है। 

ग्वालियर में भोपाल एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, तेलांगना एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस एवं निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज रहेगा। इन ट्रेनों में बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही की जा सकेगी। जो लोग लॉकडाउन के कारण शहर में फंसे रह गए थे, वह घर वापसी के लिए काफी समय से ट्रेनों का संचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। वेबसाइट ओपन होने के 30 मिनट बाद ही भोपाल एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में वेटिंग की स्थिति बन गई। शाम तक तो कई ट्रेनों में नो रूम के हालात बन चुके थे। लोगों ने जब 1 जून को टिकट बुक करने का प्रयास किया तो ट्रेन दिखाई नहीं दे रही थी। इसी प्रकार कुछ ट्रेन एक रूट पर तो दिख रही हैं, लेकिन दूसरे रूट पर ऑनलाइन शो नहीं हो रही हैं।

कौन सी ट्रेन में क्या स्थिति

भोपाल एक्सप्रेस ग्वालियर-भोपाल स्लीपर वेटिंग,
जबलपुर निजामुद्दीन जबलपुर-ग्वालियर स्लीपर वेटिंग
तेलांगना एक्सप्रेस ग्वालियर-हैदराबाद स्लीपर वेटिंग
सचखंड एक्सप्रेस स्लीपर वेटिंग
गोवा एक्सप्रेस गोवा-ग्वालियर स्लीपर वेटिंग
IRCTC की वेबसाइट सर्च करने पर इन ट्रेनों में से अधिकांश में 6 जून तक वेटिंग की स्थिति है। कुछ में 3 जून के बाद कंफर्म बर्थ दिखाई दे रही है, लेकिन संख्या कम है। 

इन ट्रेनों में एसी एवं नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे। ट्रेनों में सीट कंफर्म होने पर ही यात्रा हो सकेगी। वहीं सेकंड सीटिंग वाले यात्रियों से जरूर 15 रुपये अधिक किराया लिया जाएगा। झांसी मंडल की तरफ से अभी तक ट्रेनों के संचालन को लेकर कोई आदेश नहीं मिले हैं। मगर स्थानीय अफसरों ने अपना प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। ऐसे में विचार किया जा रहा है कि ट्रेनों को फिलहाल प्लेटफार्म एक एवं दो पर ही लिया जाएगा।

यह नियम होंगे 

90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। आरक्षण काउंटर पर टिकट बुक नहीं होगा। एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। एडवांस टिकट बुकिंग अधिकतम 30 दिन होगी। तत्काल और प्रीमियम बुकिंग बंद रहेगी। पहले चार्ट को निर्धारित प्रस्थान से 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। सेकंड चार्ट कम से कम 2 घंटे पहले तैयार होगा।पहले एवं दूसरे चार्ट की तैयारी के बीच केवल ऑनलाइन करंट बुकिंग की अनुमति होगी। केवल स्वस्थ्य व्यक्ति ही स्टेशन पर प्रवेश कर सकेगा। कोरोना का लक्षण होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। प्रवेश एवं बाहर निकलने का द्वार अलग-अलग होगा। हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही मोबाइल में आरोग्य सेतु एप की जांच होगी।खानपान शुल्क को किराए में शामिल नहीं किया जाएगा।


22 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

क्या रात में मोबाइल फोन यूज करने से मोटापा बढ़ता है, पढ़िए डॉक्टर क्या कहते हैं 
GOOGLE CHROME UPDATE कर लीजिए, कई नए फीचर्स आ गए हैं
बस की सीट पर न्यूजपेपर रखकर बैठने से क्या जी-मिचलाना बंद हो जाता है
कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
लॉकडाउन 4.0 में जबलपुर में क्या खुलेगा और क्या नहीं: कलेक्टर ने बताया
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
थर्मल गन को गच्चा देने मजदूर पैरासिटामोल टेबलेट खा रहे हैं, RPF को अलर्ट किया
मध्य प्रदेश कोरोना: आज 49वां जिला, 8 में 100 प्लस, 24 में 10 से ज्यादा
कमलनाथ के लिए कोरोना से भी बुरी खबर
सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल (IAS) को खंडवा कलेक्टर पद से हटाया
रिलायंस Jio ने अपना सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान बंद कर दिया
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
भोपाल स्टेशन से चलेंगी 22 ट्रेनें, यह होंगे नए नियम
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर जयभान सिंह पवैया की टीस निकल ही गई 
भोपाल में शादी के 2 दिन बाद दुल्हन कोरोना पॉजिटिव मिली, पति सहित 32 क्वारैंटाइन
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!