BU - Barkatullah University Bhopal द्वारा B.A.B.Ed एवं B.Sc.B.Ed 4th Semester के समस्त रेगुलर एवं एटीकेटी विद्यार्थियों की (संबद्ध महाविद्यालय एवं आर.आई.ई.) की परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है एवं नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है।
BU Exam Date Postponed Notice Details
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल ने पत्र क्रमांक 278 के द्वारा संशोधित अधिसूचना जारी कर B.A.B.Ed एवं B.Sc.B.Ed 4th Semester की English Lit./Hindi Lit./ Marathi Lit/ Urdu Lit/Physics/ Botany विषय की परीक्षा जो कि दिनांक 27 अगस्त 2025 को आयोजित होनी थी, पोस्टपोन कर दिया है।
BU Exam New Date Announced
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार B.A.B.Ed एवं B.Sc.B.Ed 4th Semester के विषयों (English Lit./Hindi Lit./ Marathi Lit/ Urdu Lit/Physics/ Botany) की परीक्षा दिनांक 12 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना इस समाचार में संलग्न है SAVE AS कर सकते हैं। प्रिंटआउट ले सकते हैं। शेष समय सारणी यथावत दिनांक एवं पूर्व निर्धारित समय, निर्धारित परीक्षा केंद्र में ही आयोजित होगी।