लोक शिक्षण संचालनालय गौतम नगर भोपाल, मध्यप्रदेश द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी निर्देश में लिखा है कि ई-अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों एवं प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करें।
दिनांक 22 अगस्त 2025 को जारी निर्देश में श्री केके द्विवेदी संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश ने लिखा है कि, हमारे शिक्षक ई-गवर्नेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से ई-अटेंडेंस लगाये जाने की सुविधा प्रदान की गई है। मॉनिटरिंग रिपोर्ट में संज्ञान में आया है कि विद्यालयों में संस्था प्रधान द्वारा ई-अटेंडेंस नहीं लगाई जा रही है जिसके कारण संबंधित संस्था के शिक्षक भी ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं जो उचित नहीं है।